Viral news: साइबर क्राइम लगातार बढ़ता ही जा रहा है आज कल नए नए तरह से लोग डिजिटल फ्रॉड कर रहे है।रोज कितने ही वारदात साइबर फ्रॉड के होते है,साइबर फ्रॉड में लोगों को कितने पैसे का नुकसान हो चुका है ठगी के बाद लोग सिर्फ रोते रह जाते है पर अबकी एक घटना हुई जिसमें सिंगरौली में एक डॉक्टर अमित सिंह के खाते से ठगों ने 4 लाख रुपये की ठगी कर ली,दंपती ने बिना घबराए अपनी समझदारी और तुरंत कदम उठा कर पुलिस की सहायता से अपने ठगी किए हुए 4 लाख रुपए एक घंटे में वापस ले लिए। क्या है पूरी घटना कैसे हुआ ये सब आइये जानते हैं।
क्या है पूरी घटना
7 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे डॉक्टर चौधरी को एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉलर ने खुद को “कैप्टन सतीश” बताते हुए सैनिक स्कूल के 40 बच्चों के मेडिकल परीक्षण की बात की। डॉक्टर ने परीक्षण शुल्क बताया और कॉलर ने 40 बच्चों का मेडिकल फाइनल कर दिया।
अगले दिन 8 दिसंबर को “कर्नल रावत” बनकर उसी नंबर से फिर कॉल आया। कॉलर ने डॉक्टर से उनके क्लीनिक की जानकारी और विजिटिंग कार्ड मांगा। इसके बाद ठग ने बच्चों के चेकअप का भुगतान करने का झांसा देकर i-Mobile ऐप के जरिए प्रोसेस करवाया। डॉक्टर कॉलर की बातों में आ गए और प्रोसेस करते-करते उनके खाते से दो बार में 4 लाख रुपये कट गए।
ये भी पढ़ें:Price and offer : क्या iQOO 13 की सेल में मिलने वाली छूट और एक्सचेंज …
बिना घबराए पुलिस से सम्पर्क किया
डॉक्टर चौधरी को जैसे ही पता चला कि उनके साथ फ्रॉड हुआ तभी वह आनन-फानन में सिंगरौली एसपी मनीष खत्री के पास पहुंचे, फिर एएसपी शिवकुमार वर्मा और थाना विन्ध्यनगर निरीक्षक अर्चना द्विवेदी से संपर्क किया। सिंगरीली साइबर के माध्यम से डॉक्टर दंपती को तत्काल 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवाई गई, कुछ ही समय में दंपति डॉक्टर के बैंक अकाउंट में कटी हुई राशि वापस आ गई।
पुलिस की सलाह
किसी भी अज्ञात कॉल या पेमेंट लिंक पर भरोसा न करें।
बैंकिंग ऐप्स को खोलते समय सतर्क रहें।
किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन से संपर्क करें।