Viral Video : फास्ट फूड और स्ट्रीट फूड का नाम आते ही गोलगप्पे की बात होना तय है। इन चटपटे स्वाद वाले गोलगप्पों के दीवाने हर जगह मिल जाएंगे। इनका मसालेदार जलजीरा और इमली का पानी जिसने एक बार चख लिया, वह इन्हें देखकर खुद को रोक नहीं पाता। लेकिन अब गोलगप्पों का स्वाद सिर्फ इंसानों तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि जानवर भी इसका लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी गोलगप्पे खाते हुए दिखाई दे रहा है। यह अनोखा नजारा देखकर हर कोई हैरान है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी गोलगप्पे की दुकान पर खड़ा है और दुकानदार उसे एक-एक कर जलजीरा और इमली पानी से भरे गोलगप्पे खिला रहा है। जैसे दुकानदार अपने ग्राहकों को स्वादिष्ट गोलगप्पे पेश करता है, वैसे ही वह हाथी को भी पूरी तैयारी के साथ गोलगप्पे परोस रहा है। वीडियो देखकर साफ लगता है कि हाथी को भी गोलगप्पे बेहद पसंद हैं, क्योंकि वह बड़े चाव से उन्हें खा रहा है।
View this post on Instagram
यह मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर @ghantaa नाम के पेज से शेयर किया गया है। अब तक इसे 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। लोग वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “कितना प्यारा वीडियो है!” वहीं दूसरे ने चुटकी लेते हुए लिखा, “यह जरूर हथिनी होगी, जो कह रही है- भइया, थोड़ा और तीखा! तीसरे ने मजाक में कहा, गजराज तो पूरे ठेले को एक बार में खत्म कर सकते हैं.