Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
पालतू तोते को पाने की खुशी में 50 हजार की बजाय दिया 85 हजार का इनाम

Karnataka:पालतू तोते को पाने की खुशी में 50 हजार की बजाय दिया 85 हजार का इनाम

आपमें से अक्सर कई लोगों ने जनवार या पक्षियों को पाला होगा, या फिर पालने की इच्छा रखते होगें..जब आप कोई पक्षी या पालतू जनवार रखते है..तो वो आपके परिवार के सदस्य बन जाता है..और परिवार का सदस्य जब दूर जाता है. तो बहुत दुख होता है आप उससे पाने की हर संभव कोशिश करते है..ऐसा ही एक मामला कर्नाटक से सामने आया है..

जहां पिछले कुछ दिन पहले एक परिवार का पालतू तोता गायब हो गया था..तोता गायब होने की वजह से परेशान मालिक ने इसे खोजने वालों के लिए 50,000 रुपये के इनाम की घोषणा की थी..

ऐसी घोषणा के एक सप्ताह बाद ही तोता वापस मिल गया..तोता मिलने की खुशी में परिवार ने घोषित किए गए 50,000 रुपये के बजाय 85,000 रुपये का इनाम दिया…

अफ्रीकी ग्रे तोता ‘रुस्तमा’ तुमकुरु में लापता हुआ था.. तुमकुरु के बंदेपाल्या निवासी श्रीनिवास ने अपने आवास के सामने दुर्लभ तोते को देखा और उसे अपने पास सुरक्षित रख लिया..

जिसके बाद तोते के मालिक ने उसे खोजने के लिए 30,000 पोस्टर बनवाए..लेकिन जब श्रीनिवास को पता लगा कि तोते पर 50,000 हजार का इनाम है..तो उसने तोते के मालिक को बुलाया और तोते को लौटा दिया..

वहीं पशु कार्यकर्ता और पक्षी के मालिक रवि ने बताया कि, उनके परिवार ने तुमकुरु जिले के जयनगर इलाके में अपने घर पर दो अफ्रीकी ग्रे तोतों का पाल रखा है..और हर साल दोनों तोतों का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाता है..तोते के साथ परिवार का जुड़ाव और खोए हुए तोते को पाने के उनके प्रयास ने राज्य में लोगों और पशु प्रेमियों को हैरान कर दिया था…

Exit mobile version