फोटोशूट बना तमाशा, दूल्हे से छूटा दुल्हन का हाथ, स्टेज पर गिरने का वीडियो हुआ वायरल!

दूल्हे का हाथ ऐसा फिसला कि सबके सामने इज्जत की चटनी बन गई — न निगलने लायक रही, न उगलने लायक। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Viral News

Viral News : अब शादियां सिर्फ रस्मों और रिवाज़ों तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि इनमें नए-नए ड्रामे और स्टंट भी जुड़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मजेदार और हैरान कर देने वाला किस्सा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक दूल्हा अपनी दुल्हन संग स्टेज पर रोमांटिक डांस करने की कोशिश करता है, लेकिन नतीजा ऐसा निकलता है कि वहां मौजूद हर शख्स हैरान रह जाता है।

डांस बना इज़्ज़त का मॉकटेल

वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन लाल लहंगे में सजी स्टेज पर अपने दूल्हे के साथ खड़ी होती है। तभी कैमरामैन की क्रिएटिविटी जाग उठती है और वह कपल को डांस करने के लिए कहता है। दूल्हा भी उत्साह में आकर अपनी दुल्हन का हाथ पकड़ता है और ‘रोल डांस’ शुरू कर देता है। लेकिन जैसे ही वह दुल्हन को अपनी बाहों में लेने की कोशिश करता है, तभी सब कुछ उल्टा हो जाता है।

दुल्हन का हाथ दूल्हे की पकड़ से इस तरह फिसलता है जैसे साबुन से भीगी कलाई हो। अचानक संतुलन बिगड़ता है और दुल्हन स्टेज पर धड़ाम से गिर जाती है। उसके पीछे दूल्हा भी अपना संतुलन खो बैठता है और दोनों ज़मीन पर गिर पड़ते हैं। पल भर में हंसी-खुशी का माहौल घबरा देने वाले सन्नाटे में बदल जाता है।

वीडियो हो गया वायरल

यह मजेदार लेकिन शर्मनाक पल ‘Prewedding in Jaipur’ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है। लोग इसे देखकर हंस भी रहे हैं और हैरान भी हैं।

एक यूज़र ने मजाक उड़ाते हुए लिखा, “भाई ने तो स्टेज पर ही साथ छोड़ दिया, शादी में क्या करेगा?”
वहीं एक अन्य ने लिखा, “बस यही रह गया था शादी में, और कर लो शोशेबाज़ी!”
एक यूज़र ने दूल्हे पर तंज कसते हुए कहा, “ऐसा दूल्हा मत बनो रे तू, जो हाथ ही न संभाल पाए!”

यह भी पढ़ें : Paytm में अब छुपा सकेंगे अपनी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री,  आखिर कैसे काम…

इस वायरल वीडियो से एक बात साफ है — कभी-कभी शादी में दिखावे के चक्कर में ऐसे पल आ जाते हैं, जो उम्रभर की याद बन जाते हैं… और सोशल मीडिया पर मीम भी। शादी का ये ‘बिहाइंड द सीन’ अब लोगों के लिए हंसी और हैरानी दोनों का कारण बन गया है।

Exit mobile version