Teju Bhaiya Viral: राजनीति के रंगमंच पर कभी कृष्ण बने, तो कभी शिव के रूप में आए तेज प्रताप यादव ने इस बार सोशल मीडिया पर अपने ‘पायलट अवतार’ से सबको चौंका दिया। 7 मई को उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने खुद को देश सेवा के लिए तैयार बताते हुए अपनी एविएशन ट्रेनिंग का हवाला दिया। पोस्ट में उन्होंने लिखा – “पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो, मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूँ।” इसके साथ ही उन्होंने DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) द्वारा जारी ‘Flight Radio Telephone Operator’s (Restricted)’ लाइसेंस की तस्वीरें भी साझा कीं। भले ही यह लाइसेंस प्लेन उड़ाने के लिए नहीं, बल्कि रेडियो पर बातचीत के लिए हो, लेकिन दिलों को छूने के लिए Teju Bhaiya को रनवे की ज़रूरत नहीं होती।
पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो,मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूँ।
आपके जानकारी के लिए बता दू की मैने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझुगा।
जय हिंद…#TejPratapYadav #Bihar… pic.twitter.com/e5fmGfcNK7— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 7, 2025
दिल से देशभक्ति, रेडियो से कम्युनिकेशन
तेज प्रताप यादव/Teju Bhaiya के द्वारा साझा की गई DGCA की लाइसेंस की तस्वीरें साफ दिखाती हैं कि वे एविएशन की दुनिया से जुड़े रहे हैं। Flight Radio Telephone Operator’s (Restricted) Licence नंबर 5430/2, जो 26 अप्रैल 2011 से 25 अप्रैल 2021 तक वैध था, हाल ही में 24 फरवरी 2025 को डुप्लीकेट के रूप में दोबारा जारी किया गया। हालांकि यह लाइसेंस पायलट नहीं बल्कि उड़ान के दौरान रेडियो संचार की अनुमति देता है, फिर भी तेजू भैया के जोश को देखकर लगता है जैसे वे मिग-21 लेकर पाकिस्तान की सीमा पार करने ही वाले हों।
उन्होंने अपने पोस्ट में #IndianAirForce और #BiharFlyingInstitute जैसे हैशटैग भी इस्तेमाल किए, जिससे यह साफ हुआ कि उन्होंने बिहार फ्लाइंग इंस्टिट्यूट, पटना से प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
जब Teju Bhaiya बोले – “मैं ही कृष्ण हूं!”
यह पहली बार नहीं है जब Teju Bhaiya ने अपने अलग अंदाज से लोगों को प्रभावित किया है। कभी गोवर्धन पूजा पर खुद को कृष्ण घोषित कर गायों के साथ बांसुरी बजाते देखे गए, तो कभी जंगल में शिव की तरह त्रिशूल लेकर घूमते हुए। तेजू भैया के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं – जैसे एक बार उन्होंने कहा, “मैं शिव हूं, मुझे कोई नहीं रोक सकता।” और अब जब उन्होंने कहा कि “देश के लिए जान भी दे सकता हूं,” तो लोग बोले – “तेजू भैया, आप तो मिसाइल भी बिना लॉन्चर के हो!”
सोशल मीडिया पर आई बाढ़, पर प्यार की
@delhichatter ने लिखा – “भाई, आप कितने भी कुछ भी हो, लेकिन देशभक्ति में दिल से हो।”
@theskindoctor13 ने तंज कसते हुए कहा – “IAF से रिक्वेस्ट है कि तेजू भैया को ISI पर सीधा मिशन दिया जाए।”
हालांकि कुछ लोगों ने यह भी स्पष्ट किया कि रेडियो ऑपरेटर लाइसेंस का मतलब पायलट होना नहीं होता, लेकिन अधिकांश लोगों ने तेजू भैया के जज्बे को सलाम किया।
देशभक्त, पायलट, कलाकार
तेजू भैया सिर्फ एक राजनेता नहीं, बल्कि एक कलाकार, योगी, और अब ‘रेडियो वाले पायलट’ के रूप में उभरकर सामने आए हैं। चाहे उनका लाइसेंस एक्सपायर हो गया हो, लेकिन उनका जोश कभी एक्सपायर नहीं होता। देश को ऐसे ही रंग-बिरंगे, दिल से देशभक्त नेताओं की ज़रूरत है – जो बिना प्लेन उड़ाए भी देश का मनोबल ऊंचा रखें।