Pahalgam Terror Attack : कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला पूरे देश को झकझोर कर रख गया। भारतीय नौसेना के जांबाज़ अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल इस हमले में शहीद हो गए। वे उन 26 पर्यटकों में शामिल थे, जिन्हें पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने निशाना बनाया। इस दिल दहला देने वाली त्रासदी के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह लेफ्टिनेंट विनय नरवाल और उनकी पत्नी हिमांशी का हमले से पहले का आखिरी वीडियो है। मगर, इस वायरल वीडियो की हकीकत इससे एकदम अलग है।
कपल का 19 सेकेंड का वीडियो वायरल
दरअसल, इस 19 सेकंड की वीडियो क्लिप में एक कपल को कश्मीर की खूबसूरत वादियों में मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है। लोग इसे भावनात्मक रूप से शेयर कर रहे हैं, यह मानकर कि ये विनय और हिमांशी हैं। लेकिन इस वीडियो में नजर आ रहा जोड़ा असल में कोई और है — यशिका शर्मा और उनके पति आशीष सहरावत। यशिका एक केबिन क्रू प्रोफेशनल और लाइफस्टाइल व्लॉगर हैं, जबकि आशीष इंडियन रेलवे से जुड़े एक रणजी ट्रॉफी क्रिकेटर हैं। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर सामने आकर यह स्पष्ट किया कि वायरल हो रही क्लिप में वही दोनों हैं, और वे पूरी तरह सुरक्षित हैं।
कपल ने बयान में क्या कहा ?
अपने बयान में उन्होंने कहा, “लोग एक जिंदा कपल को श्रद्धांजलि दे रहे हैं, जबकि हम जिंदा हैं। ये देखकर हमारा परिवार बेहद परेशान है।” उन्होंने आगे यह भी जोड़ा, “हमें शहीद परिवार से पूरी सहानुभूति है, लेकिन इस तरह की ग़लत जानकारी न फैलाएं। आपने हमें ज़िंदा होते हुए भी ‘मरा हुआ’ घोषित कर दिया। कृपया इससे बचें।” विनय नरवाल हरियाणा के करनाल के रहने वाले थे। वे अपनी शादी के कुछ ही दिन बाद, 16 अप्रैल को पत्नी हिमांशी के साथ हनीमून मनाने पहलगाम गए थे।
यह भी पढ़ें : फवाद खान की फिल्म ‘Abir Gulal’ पर केंद्र की रोक, भारत में नहीं होगी रिलीज़…
आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें हिमांशी, अपने शहीद पति के शव के पास बैठी थीं। यह दृश्य देखकर पूरे देश की आंखें नम हो गईं। इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर दिखा दिया कि सोशल मीडिया पर भावनाओं से खेलना कितना खतरनाक हो सकता है। सच और झूठ के बीच की रेखा बहुत पतली होती है—और अफसोस की बात है कि कई बार यह रेखा पार कर दी जाती है।