Benefits of Mango: गर्मियों का सीजन आम का सीजन होता है या गर ये कहे कि ‘आम’ के बिना गर्मियां अधूरी होंगी तो ये बात गलत नहीं होगी बल्कि अपनी बात को सिद्ध करने का एक पुख्ता वाक्य ही होगा।
खैर, गर्मियों में आम खाना तो लोगो की ‘बकेट लिस्ट’ में होता है। आम न सिर्फ देखने में बल्कि अपनी खुशबू और अपने स्वाद में भी बेहतरीन होता है और इसका सेवन करना सभी को अच्छा लगता है।
लेकिन गर्मी के सीजन में आने वाला ये फलो का राजा न सिर्फ स्वाद में राजा है बल्कि अपने गुणों में भी राजा है। आम में कई ऐसे गुण मौजूद है, जो आपके शरीर के लिए बेहद उपयोगी और बेहद जरूरी है। तो आइये जानते है कि आम खाने से आपको क्या क्या फायदे हो सकते है
पाचन क्रिया ठीक रखता है आम
अगर आपको पाचन की समस्या रहती है तो आपके लिए यह सबसे अच्छा उपाय होगा. आम में डायजेस्टिव एंजाइम्स होते हैं. जो बड़े बड़े फूड मोलेक्यूल्स को छोटे छोटे टुकडों में बांट देते हैं.
इससे हमारा शरीर आसानी से उसे ऑब्जर्व कर लेता है. इसके अलावा आम में पानी और फाइबर की अच्छी खासी मात्रा होती है, जो अपच, कब्ज, डायरिया को नियंत्रित करने में मददगार होता है.
कैंसर से बचाव
आम में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट कोलोन कैंसर, ल्यूकेमिया और प्रोस्टेट कैंसर से बचाव में फायदेमंद है। इसमें क्यूर्सेटिन, एस्ट्रागालिन और फिसेटिन जैसे ऐसे कई तत्व होते हैं जो कैंसर से बचाव करने में मददगार होते हैं।
चमकदार त्वचा
आम में विटामिन सी और विटामिन ए होता है, जो त्वचा की सेहत के लिए बहुत ही अच्छा होता है. अगर आप सही मात्रा में रोजाना आम खाते हैं तो कुछ दिनों में आपकी त्वचा से दाग धब्बे खत्म हो जाएंगे. ऐसा लगेगा कि उम्र थम गई है.
कोलेस्ट्रॉल नियमित रखने में
आम में फाइबर और विटामिन सी खूब होता है। इससे बैड कोलेस्ट्रॉल संतुलन बनाने में मदद मिलती है।
इम्यूनिटी को करता है मजबूत
आम में विटामिन-सी अच्छी खासी मात्रा में पाया जाता है, जो प्रतिरक्षा तंत्र को स्वस्थ और मजबूत रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। दरअसल, विटामिन-सी सफेद रक्त कोशिकाओं के उत्पादन को बढ़ावा देती है, जिससे हमारी इम्यूनिटी और भी मजबूत हो जाती है।
वजन घटाने में आएगा काम (Benefits Of Mango)
आम खाने से वजन बढता है लेकिन आप इसकी मदद से वजह घटा भी सकते हैं. दरअसल, आम के छिलके में फाइटोकेमिकल होता है, जो प्राकृतिक रूप से फैट बर्नर होता है.
यानी शरीर की वसा को जलाने वाला होता है. आम में डायट्री फाइबर होता है, जो आपको पेट भरने का एहसास दिलाता है. जब आप हाई फाइबर फल या सब्जी खाते हैं तो आपको देर तक भूख नहीं लगती, जो आपको बार-बार खाने और स्नैकिंग से रोकता है.