Women Top 5 Secret: कहा जाता हैं कि औरतें को समझ पाना सबकी बस की बात नहीं हैं. क्योंकि औरतें कभी किसी से अपने मन की बात नहीं कहती हैं, खासकर कुछ बातें ऐसी भीं होती हैं जो औरतें कभी अपने पति के साथ तक शेयर नहीं करती. ऐसे में आज हम आपको ऐसी बातें बताने जा रहें हैं जो महिलाएं अपने पति से छुपाती हैं.

औरतें काफी सॉफ्ट दिल की होती हैं. जल्दी इमोशनल हो जाती हैं. ऐसे में अगर वो अपने पति के साथ रोमांस करती हैं तो खुल कर नहीं बता पाती हैं कि उन्हें इस दौरान कैसा लगा. ऐसे में पति को उनके आंखों को देख कर समझने की जरूरत होती है.
शादी से पहले हर औरतें की जिंदगी में कोई पहला प्यार होता हैं जिसे वो कभी नहीं भूल पाती है.वो शादी के बाद

औरतें अक्सर कुछ बातें अपनी बेस्ट फ्रैंड के साथ शेयर करना पसंद करती हैं. जो वो कभी पति से नहीं कहती.
भले ही अपने पहले प्यार से हर रिश्ता तोड़ चुकी हो लेकिन उसके लिए दिल में एक सॉफ्ट कॉर्नर रखती है जो वो अपने पति को कभी नहीं बताती है.

औरतें अपने पास खुद की सेविंग्स कितनी करती हैं, इस बारे में कभी अपने पति से शेयर नही करती हैं.

अगर बात करें रोमांस की तो पति से ज्यादा औरतें भी होती है, लेकिन ये बातें वो खुलकर पति के साथ शेयर नही कर पाती वो चाहती हैं कि उनके पति बिना उनके कहें मन की बात समझ लें.