महिला ने बताया नौकरी से सैलरी तक का सफर
वायरल(Viral News) हो रहे इस वीडियो में एक महिला ने नौकरी, तनख्वाह और सैलरी जैसे शब्दों के अर्थ को बड़े अनोखे अंदाज में समझाया है। महिला कहती हैं, “पहले एक कमाता था और 9 खाते थे, इसे नौकरी कहते थे। फिर जब एक कमाता था और 4 खाते थे, इसे चाकरी कहा गया। उसके बाद, जब एक कमाने वाले से सिर्फ तन का गुजारा हो पाता था, तो उसे तनख्वाह कहा गया। आज, जब एक कमाने वाले से तन का भी गुजारा मुश्किल हो जाता है, उसे वेतन कहते हैं। और अब के बच्चे जब सेल्फ-ऑन के लिए काम करते हैं, तो उसे सैलरी कहते हैं।” उनके इस अंदाज ने लोगों का दिल जीत लिया है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ में जमीन का सपना होगा साकार, योजना से मालिक बनेंगे आप, इसी महीने गिफ्ट देगी सरकार
वीडियो ने बटोरी सुर्खियां
यह वायरल वीडियो @musafir_vj नामक अकाउंट से एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, “नौकरी से सैलरी तक का सफर।” खबर लिखे जाने तक वीडियो को 22 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इसे लेकर कई मजेदार प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं।