महिला ने समझाए नौकरी और सैलरी के असली मायने, वायरल हो रहा वीडियो

एक महिला का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह नौकरी, वेतन और सैलरी जैसे शब्दों को अपने अंदाज में परिभाषित कर रही हैं, जिससे यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।

Viral News
Viral News : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रोजाना नई-नई चीजें देखने को मिलती हैं। अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, तो यह जरूर जानते होंगे कि हर दिन यहां कोई न कोई वीडियो या फोटो वायरल हो जाता है। कभी किसी झगड़े का वीडियो सुर्खियों में होता है, तो कभी दो लोगों की बातचीत का स्क्रीनशॉट चर्चा का विषय बन जाता है। कभी जुगाड़ से जुड़े वीडियो वायरल होते हैं, तो कभी शादी की अनोखी मांग से जुड़ी पोस्ट। कुल मिलाकर, सोशल मीडिया पर रोज कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। फिलहाल, एक और वीडियो काफी चर्चा में है।

महिला ने बताया नौकरी से सैलरी तक का सफर

वायरल(Viral News) हो रहे इस वीडियो में एक महिला ने नौकरी, तनख्वाह और सैलरी जैसे शब्दों के अर्थ को बड़े अनोखे अंदाज में समझाया है। महिला कहती हैं, “पहले एक कमाता था और 9 खाते थे, इसे नौकरी कहते थे। फिर जब एक कमाता था और 4 खाते थे, इसे चाकरी कहा गया। उसके बाद, जब एक कमाने वाले से सिर्फ तन का गुजारा हो पाता था, तो उसे तनख्वाह कहा गया। आज, जब एक कमाने वाले से तन का भी गुजारा मुश्किल हो जाता है, उसे वेतन कहते हैं। और अब के बच्चे जब सेल्फ-ऑन के लिए काम करते हैं, तो उसे सैलरी कहते हैं।” उनके इस अंदाज ने लोगों का दिल जीत लिया है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ में जमीन का सपना होगा साकार, योजना से मालिक बनेंगे आप, इसी महीने गिफ्ट देगी सरकार

वीडियो ने बटोरी सुर्खियां

यह वायरल वीडियो @musafir_vj नामक अकाउंट से एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, “नौकरी से सैलरी तक का सफर।” खबर लिखे जाने तक वीडियो को 22 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इसे लेकर कई मजेदार प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं।

Exit mobile version