Vishu Murder Case: गिरफ्तार हुआ विशु का हत्यारा अनस, बताया मकसद

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में 9 अप्रैल के दिन हस्तिनापुर में कुछ विशेष समुदाय के लोगों ने विशु की ह्त्या कर दी थी। विशु पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई थी। युवक की हत्या के बाद गांव पलड़ा में तनाव का माहौल था। इसे लेकर आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार चेकिंग की जा रही थी। इस केस में मुख्य आरोपी अनस है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आज यानी गुरुवार को हुई अनस को चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

मेरठ एसओजी की टीम और सर्विलांस की टीम ने इस केस के एक आरोपी अनस को देर रात हस्तिनापुर में घेर लिया था। चेकिंग के दौरान पुलिस की अनस के साथ मुठभेड़ हुई। कहा जा रहा है कि अनस ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी थी। वहीं जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली अनस के पैर में लगी थी, जिससे वह घायल हो गया था। घायल हुए अनस को अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया जा रहा है।

क्यों की गई विशु की ह्त्या

इस मामले को लेकर एसएसपी रोहित सिंह साजवान ने कहा- जब अनस को हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था तब उसने विशु की हत्या का कारण बताया। उसने बताया आपसी टशनबाजी और वर्चस्व के वजह से ही विशु की हत्या की गई थी। इसके अलावा इस हत्या में शामिल अनस के अन्य साथी के गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं। फरार आरोपियों पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम का ऐलान भी किया है।

Exit mobile version