Vivo smartphone launch:इंतजार हुआ खत्म,आखिरकार भारत में Vivo T2 5G सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च,इस दिन होगा बिक्री के लिए उपलब्ध

Vivo T2 5G सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च

काफी समय से VIVO  के Vivo T2 5G सीरीज स्मार्टफोन की काफी जानकारी सामने आ चुकी थी। आखिरकार कंपनी ने इस सीरीज स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को आप सभी वीवो टी2 और वीवो टी2एक्स स्मार्टफोन के नाम से जान सकते है। अगर आप भी इस स्मार्टफोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे तो आपका इंतजार अब खत्म होता है। अब आप इस स्मार्टफोन की खरीदी आसानी से कर सकते है।

ये पढ़िए: https://news1india.in/139375/tecno-phantom-v-foldable-smartphone-in-hindi-tecnos-foldable-smartphone-that-folds-right-left-will-be-available-for-purchase-on-this-day/

Vivo T2 5G की कीमत

Vivo T2 5G में कंपनी ने दो रैम वेरिएंट ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा है। 6GB+ 128 GB स्टोरेज स्पेस के साथ 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज स्पेस के साथ मार्केट में उतारा है। बात करें इनकी कीमत की तो बता दें इच्छुक ग्राहक 6 जीबी रैम वेरिएंट को मात्र 18,999 रूपये में खरीदी कर सकते है। वहीं 8 जीबी वेरिएंट को मार्केट से 20,999 रूपये में खरीदी कर सकते है। ग्राहक स्मार्टफोन को वेलोसिटी वेव और नाइट्रो ब्लेज़ कलर ऑप्शन में खरीदी कर सकते है।

Vivo T2x Price की कीतनी होगी कीमत

बात करें इस वेरिएंट की तो इस वेरिएंट ऑप्शन में कंपनी ने 4 जीबी,6 जीबी, 8जीबी  रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज स्पेस के साथ खरीदी करने का मौका मिलेगा वहीं 4 जीबी रैम वेरिएंट की खरीदी ग्राहक 12,999 रूपये में कर सकते है। वहीं 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 13,999 रूपये तय की गई है। इसका तीसरा वेरिएंट 8 जीबी वेरिएंट की कीमत को 15,999 रूपये में खरीदा जा सकता है। कम कीमत में इस स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च किया गया है।

ये पढ़िए: https://news1india.in/140784/oneplus-nord-buds-2-launched-in-the-indian-market-the-company-launched-two-products-in-a-single-day-know-the-price/

अगर आप कम कीमत वाले स्मार्टफोन की तलाश कर रहे है तो इसे अपनी खरीदी वाली लिस्ट में शामिल कर सकते है। कम कीमत में शानदार फीचर्स से लैस है VIVO कंपनी का ये स्मार्टफोन हालांकी बिक्री के लिए कंपनी द्वारा 18 अप्रैल को पेश किया जाएगा कुछ ही कार्ड पेमंट पर कंपनी फ्लैट 1500 का डिस्काउंट ग्राहक को ऑफर कर रही है। बता दें स्मार्टफोन को कंपनी की आधीकारिक वेबसाइट से खरीदी कर सकते है।

Vivo T2 5G सीरीज स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन

Exit mobile version