Vivo V27 सीरीज स्मार्टफोन जल्द होगा भारत में लॉन्च,खुबसूरत होगा स्मार्टफोन

Vivo V27 सीरीज लॉन्च

काफी इंतजार के बाद वीवो ने अपने Vivo V27 सीरीज के लॉन्च पर जो अटकले लग रहीं थी इस पर कंपनी ने भारत में लॉन्चिंग होगी उसे कंफर्म किया है। काफी लीक और अफवाह इस स्मार्टफोन के बारे में देखने को मिली लेकिन अब कंपनी इसे भारतीय मार्केट में लॉन्च करने के लिए तैयार है। स्मार्टफोन की मार्केटिंग कंपनी ‘दस्पॉटलाइट फोन’ के हैशटैग से कर रही है।

कब होगा लॉन्च

ज्लद ही इस आगामी स्मार्टफोन को कंपनी भारतीय मार्केट में पेश करेगी फिलहाल इसकी तारीख पर से कंपनी ने पर्दा नहीं उठाया है। लीक और अफवाह की माने तो कुछ ही दिनो में ग्राहक इस स्मार्टफोन को खरीद सकते है। आपको बता दें कि इश सीरीज के तहत कंपनी मार्केट में अपने दो वेरिएंट को लॉन्च करेगी जिसे आप सभी वैनिला वीवो वी27 और वीवो वी27 प्रो के नाम से जान पाएंगे

कितनी होगी कीमत

इस स्मार्टफोन के बारे में आधिकारीक रूप से जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन लीक और अफवाह की माने तो इस वीवो वी 27 की कीमत करीब 35,000 हो सकती है। साथ ही प्रो की बात करें तो वीवो वी27 प्रो की कीमत 40,000 हो सकती है। फिलहाल इन कीमतो पर कंपनी द्वारा पुष्टी नहीं की गई है। वहीं स्टोरेज स्पेस के हिसाब से इनकी कीमत में बढ़ोतरी भी देखी जा सकती है।

स्पेसिफिकेशन

Exit mobile version