Vivo का ये स्मार्टफोन बदलता है अपने रंग,जानें खासियत और अन्य खूबियां

VIVO Y 100 LAUNCHED IN INDIA

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने भारत में अपने स्मार्टफोन को पेश किया है जिसे आप सभी वीवो(VIVO Y 100) के नाम से जान सकते है। बेहद खास डिजाइन और स्मार्टफोन के रंग बदलने वाली खासियत के साथ भारत में लॉन्च किया जा चुका है। आईए जानते  है कितनी होगी इस स्मार्टफोन की कीमत

कितनी होगी VIVO Y 100 की कीमत(Price)

भारतीय मार्केट में VIVO Y 100 24,999 रूपये की तय कीमत पर पेश किया है इच्छुक ग्राहक कंपनी द्वारा तय की गई इस कीमत पर इस स्मार्टफोन को खरीद सकते है। वहीं इस स्टैंड अलोन डिवीइज में आपको 8जीबी रैम प्लस 128 जीबी स्टोरेज स्पेस देखने को मिलेगी ग्राहक इसे कंपनी की आधीकारिक वेबसाइट पर जाकर के खरीद सकते है। इसके अलावा आप सभी इसे फ्लिपकार्ट पर भी आसानी से खरीद सकतें है।

कलर ऑप्शन

बेहतरीन लुक और डिजाइन से लैस इस स्मार्टफोन में आप सभी को तीन कलर ऑप्शन देखने को मिलेगे बता दें कंपनी ने इसे मेटल ब्लैक, ट्वाइलाइट गोल्ड और पैसिफिक ब्लू कलर ऑप्शन्स के साथ भारतीय मार्केट में उतारा है।

Vivo Y100 Specifications in hindi

Exit mobile version