Vivo Y12 कम कीमत में धाकड़ फीचर्स के साथ चीन में हुआ लॉन्च, जानिए स्मार्टफोन की खासियत

vivo y12

Vivo कंपनी स्मार्टफोन्स में धांसू फीचर्स देकर आज पूरे भारत में अपना नाम बना चुकी है। इंडिया मार्केट के हर दुकान में वीवो कंपनी के स्मार्टफोन सेल किए जाते हैं। इसी डिमांड को लेकर कंपनी ने चीन में Vivo Y12 को लॉन्च कर दिया है। चीन में कंपनी के इस स्मार्टफोन को लेकर काफी तरीफे हुई है। जानते हैं Vivo Y12 में क्या खास फीचर्स है, जिसने चीन के लोगों का दिल जीत लिया है।

Vivo Y12 के फीचर्स

वीवो कंपनी के इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G85 का प्रोसेसर और 6.56 इंच की एलसीडी डिस्प्ले शामिल है। इसके अलावा स्मार्टफोन में एचडी प्ल्स 1612×720 के पिक्सल व 60hz का रिफ्रेश रेट भी मौजूद है। कंपनी का स्मार्टफोन Android 13 OS पर काम करता है, जिसमें Origin OS 3.0 की लेयर है। वहीं बात करें स्मार्टफोन के कैमरे की तो 13 एमपी का फर्स्ट कैमरा, 2 एमपी का डेप्थ सेंसर और 8 एमपी का फ्रंट कैमरा भी है। स्मार्टफोन में 5000mah की बैटरी और उसके साथ 15 वॉट का फास्ट चार्जर मिलेगा जो टाइप सी का होगा।

Vivo Y12 के स्मार्टफोन में 6 जीबी की रैम जिसे एक्सटेंडेट फीचर्स के द्वारा 6 जीबी तक और बढ़ा सकते है जिसके चलते स्मार्टफोन में 12 जीबी रैम हो जाएगी। वहीं स्मार्टफोन में 128 जीबी का स्टोरेज शामिल है। स्मार्टफोन के स्टोरेज को एसडी कार्ड के द्वारा 1 टीबी तक बढ़ा सकते है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4G, Bluetooth 5.0, डुअल सिम, , WiFi, GPS व अन्य शामिल है। वहीं इस स्मार्टफोन का वजन 186 ग्राम है। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन के साथ मिल रहा है जिसमें क्रिएस्टल पर्पल और वाइल्‍उ ग्रीन है।

स्मार्टफोन की कीमत

वीवो कंपनी का यह स्मार्टफोन चीन में काफी छा गया है और इसकी कीमत भी काफी कम है। चीन में इस स्मार्टफोन की कीमत 999 युआन है जो भारत के कंरेसी के हिसाब से 11,999 रुपए है। यह स्मार्टफोन हर किसी के बजट में फिट हो सकता है। कंपनी इस स्मार्टफोन को कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ सेल कर रही है।

यह भी पढ़े:- चीन में VIVO Y36 नए फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च जानें क्या है खासियत ?

Exit mobile version