इतंजार खत्म..कल से शुरू JEE एडवांस की परीक्षा, National Testing Agency ने जारी की कट ऑफ

देश में JEE एडवांस की परीक्षा 28 अगस्त 2022 को 209 शहरों में आयोजित होगी। JEE एडवांस का आयोजन करने वाली संस्थान IIT मुंबई ने परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर कर दी है। जिसके तहत बिहार के करीब 11 शहरों में इस परीक्षा के सेंटर बनाए गए है। इस दौरान बिहार से लगभग दस हजार के आसपास छात्र परीक्षा में शामिल होंगे।

परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटरों पर एक घंटे पहले पहुंचना जरूरी है। परीक्षा केंद्रों में इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट ले जाने पर रोक है। साथ ही कोरोना के नियमों के पालन करते हुए परीक्षा केन्द्र बनाने का निर्देश है। देशभर से करीब 2.5 लाख परीक्षार्थियों को JEE एडवांस की परीक्षा देने का मैका दिया गया है।

पहली शिफ्ट 9 से 1 बजे तक

आपको बता दें JEE एडवांस क्वालीफाई उम्मीदवारों के लिए देश के नामी संस्थानों जैसी IISC और IISERS ने अंडर ग्रेजुएट और ड्यूल डिग्री कोर्स में नामांकन के लिए आयोजित की जाती है। पहली शिफ्ट की परीक्षा 9 बजे से 1 बजे तक व दूसरी शिफ्ट की परीक्षा ढाई बजे से 5 बजे तक होगी।

वहीं 11 सितंबर तक फाइनल रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा। इसपरीक्षा में पास होने वाले परीक्षार्थियों को IIT में एडमिशन मिलेगा। परीक्षार्थियों परीक्षा की तैयारी में जुटे है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 23 अगस्त को जारी कर दिए गए है। कल से यानी 28 अगस्त से परीक्षा शुरू हो रही है।

इस साल JEE एडवांस 2022 परीक्षा के लिए छात्रों को एक खास सुविधा भी दी जा रही है। इसके अनुसार जिन छात्रों ने जेईई एडवांस 2021 के लिए अप्लाई किया था। लेकिन किसी कारण से परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे। उन्हें भी JEE एडवांस की परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा। IIT बॉम्बे ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए इस साल छात्रों को यह छूट दी गई है।

सभी कैटेगरी के लिए कट ऑफ जारी

बता दें छूट केवल उन्हीं छात्रों को दी जाएगी जो JEE एडवांस 2021 के दोनों राउंड की परीक्षाओं में अनुपस्थित थे। एक भी राउंड की परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्रों को यह छूट नहीं मिलेगी।

वहीं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने JEE एडवांस परीक्षा में शामिल होने वाले अलग-अलग कैटेगरी परीक्षार्थियों के लिए कट ऑफ मार्क्स जारी किए गए हैं। इस लिस्ट के अनुसार जनरल कैटेगरी में 88.412%, EWS में 63.111%, OBC IN CL 67.009%, SC छात्रों के लिए 43.082%, ST छात्रों के लिए 26.777% और PWD छात्रों के लिए कट ऑफ 0.0031% तय किया गया है।

ये भी पढ़े-तंत्र-मंत्र से मासूम की चढ़ाई बलि, संतान की चाहत में हैवान बनी चाची, आरोपी गिरफ्तार 

Exit mobile version