Waqf Act पर भारत बंद का ऐलान, सोशल मीडिया वीडियो से मेरठ रेंज में हाई अलर्ट

वक्फ कानून को लेकर वायरल वीडियो ने मेरठ रेंज में हलचल मचा दी है। जुमे की नमाज के दिन भारत बंद के आह्वान के बाद प्रशासन हाई अलर्ट पर है और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

Waqf Act Bharat Band

Waqf Act Bharat Bandh: वक्फ कानून में हालिया संशोधनों को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ रेंज को अलर्ट मोड पर ला दिया है। शुक्रवार, 3 अक्टूबर 2025 को जुमे की नमाज के दिन सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक भारत बंद का आह्वान करते हुए एक वीडियो वायरल हुई है, जिसमें मुस्लिम समुदाय से काम-धंधे छोड़कर आंदोलन में शामिल होने की अपील की गई है। वीडियो में दावा किया गया है कि विरोध न हुआ तो भविष्य में मस्जिद, कब्रिस्तान और जमीन सुरक्षित नहीं रहेंगी। इस अपील ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। संवेदनशील माहौल को देखते हुए मेरठ रेंज में पुलिस और प्रशासन ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है।

मेरठ में सुरक्षा कड़ी, सोशल मीडिया पर निगरानी

वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए मेरठ रेंज के पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी है। जिलों के (Waqf Act) कप्तानों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी हालत में भीड़ जमा न होने दी जाए। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती कर दी गई है और लगातार ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। अधिकारियों ने साफ किया कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

मवाना में आई लव मोहम्मद पोस्टरों से तनाव

इधर, बुधवार देर रात मेरठ के मवाना कस्बे में कई जगहों पर ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे पोस्टर लगाए गए, जिससे मोहल्ले में (Waqf Act) हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत सभी पोस्टर हटा दिए। फिलहाल यह जांच जारी है कि पोस्टर किसने और किस उद्देश्य से लगाए। प्रशासन ने इसे माहौल बिगाड़ने की संभावित साजिश मानकर सतर्कता बढ़ा दी है।

साइबर सेल की जांच और अफवाहों पर नज़र

सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे वीडियो और भड़काऊ संदेशों की जांच साइबर सेल कर रही है। पुलिस वायरल कंटेंट के पीछे शामिल लोगों की पहचान कर रही है। अधिकारियों ने कहा है कि अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और उन पर कानूनी कार्रवाई होगी।

शांति बनाए रखने की अपील

प्रशासन ने जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है। अधिकारियों ने कहा कि मेरठ की गंगा-जमुनी तहजीब को बिगाड़ने वालों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सिराज-बुमराह ने वेस्टइंडीज को 162 रन पर किया ढेर, केएल की नाबाद फिफ्टी के चलते टीम इंडिया ‘अजेय’

Exit mobile version