Navratri 2022: नवरात्र के इन 9 दिनों में पहनें माता रानी के ये पसंदीदा रंग के कपड़े, देखें पूरी लिस्ट

आज से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो गई है। इस बार शारदीय नवरात्रि 26 सितंबर से शुरू होकर 5 अक्टूबर को विजय दशमी के दिन समाप्त होंगे। जगह-जगह पंडाल सजाए जाते हैं. मां दुर्गा के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं. घरों में कलश स्थापना के साथ ही पूजा-पाठ किया जाता है. इन 9 दिनों में हर दिन पूजा के साथ ही रंगों का भी खास महत्व है फिर इसके बाद क्रमशः ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्माण्डा, स्कंदमाता, कत्यायिनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री की पूजा होगी।मान्यता के मुताबिक नवरात्रि में रंगों का भी विशेष महत्व होता है।

इस बार मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा में विशेष रंग के कपड़े धारण कर मां दुर्गा की पूजा करें। नौ दिनों में नौ रंगों के कपड़े पहनने और मां की पूजा करने का खास महत्व है।

पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है, इस दिन आप पूजा में पीले रंग के कपड़े पहनें, पीला रंग पहनना खासतौर से शुभ होगा। नवरात्र‍ि के नौ दिनों के दौरान काले रंग के कपड़े पहनना वर्जित होता है। इसलिए काले रंग के कपड़े ना पहनें।

शारदीय नवरात्रि 2022 तिथियां

Exit mobile version