दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, IMD ने जताई बारिश की आशंका

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में इन दिनों मौसम खुशनुमा बना हुआ है। दिल्ली और एनसीआर में शनिवार को तेज हवाएं चल रही थीं, जिससे न्यूनतम तापमान 14 डिग्री पर पहुंच गया था। दिन भर हवा मध्यम गति से चलती रही और धूप खिली रही।

मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि अगले 24 घंटों में धूप के साथ मौसम साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया जा सकता है। विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की गतिविधि के चलते नौ मार्च को हल्की बारिश की संभावना है।

इससे हल्की ठंडक महसूस की जा सकती है। वहीं दिल्ली का एक्यूआई 115, फरीदाबाद 136, गाजियाबाद 127, ग्रेटर नोएडा 102, गुरुग्राम 109 और नोएडा 104 दर्ज किया गया। वायु गुणवत्ता निगरानी एजेंसियों ने पूर्वानुमान लगाया है कि अगले तीन दिनों तक हवा की गुणवत्ता औसत श्रेणी में रहेगी। पिछले 24 घंटों में हवा में पीएम 10 का स्तर 110 और पीएम 2.5 का स्तर 50 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया।

Exit mobile version