Weather Update: महाराष्ट्र में गरजा बादल, यूपी में कब आएगी लहर ?

Weather Update: महाराष्ट्र के कई जिलों में जमकर बरसात हो रही है. मुंबई में बारिश बुरी से बुरी तरह लोगों को प्रभावित कर रही है, जगह जगह जल भराव की समस्या से आम जनजीवन पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 48 घंटे में भारी से भीषण बारिश की संभावना जताते हुए पुणे, सतारा और कोल्हापुर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.

वहीं, जम्मू कश्मीर में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा की, ‘अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है और जम्मू क्षेत्र के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.’

आपको बता दे की इसी तरह गुजरात में भी जमकर बारिश हो रही है. इसी के चलते मौसम विभाग ने दक्षिण गुजरात के तीन जिलों वलसाड, नवसारी और सूरत में भारी बारिश का अनुमान जताया है और इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा मौसम विभाग ने गिर सोमनाथ, पोरबंदर और सौराष्ट्र के कुछ अन्य जिलों एवं भरूच जिले में अगले तीन से चार दिनों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है और वहीं देश के कई राज्यों में अभी अच्छी बारिश का इंतजार है. लोगों का गर्मी से बुरा हाल देखने को मिल रहा है.

उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के कई क्षेत्रों के साथ उत्तरी मध्य प्रदेश का मौसम अभी शून्य बना हुआ है. हालांकि मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि राष्ट्रीय राजधानी, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, बिहार में सात से दस जुलाई तक बारिश हो सकती है. पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जल्दी ही बारिश देखने को मिलेगी.

Exit mobile version