आलू को कद्दूकस करके उसका रस कॉटन की मदद से आंखों पर लगाएं.
टी-बैग को कुछ देर के लिए पानी में डुबोकर फ़्रिज में रख दें और फिर आंखों पर रखें.
बादाम के तेल में विटामिन ई होता है. इसे डार्क सर्कल्स पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें.
कॉटन को ठंडे दूध में डुबोकर आंखों पर रखें. इससे डार्क सर्कल्स दूर हो जाएंगे.
डार्क सर्कल्स दूर करने के लिए खीरे के टुकड़े काट कर आंखों के ऊपर काले घेरे पर रखें.
डार्क सर्कल्स दूर करने के लिए संतरे के रस में कुछ बूंदें ग्लिसरीन मिलाकर आंखों पर लगाएं.
एक चम्मच टमाटर के रस में 4-5 बूंद नींबू का रस मिलाकर आंखों के नीचे लगाएं.
एलो वेरा जेल को रात में सोने से पहले आंखों के नीचे लगाएं और एक मिनट तक मसाज करें.
रूई में गुलाब जल भिगोकर पलकों पर लगाने से भी डार्क सर्कल छूमंतर हो जाएंगे.