करोड़ों की दौलत छोड़कर साधु बना बिजनेस टायकून का बेटा

करोड़ों की दौलत छोड़कर साधु बना बिजनेस टायकून का बेटा

महाकुंभ में इस बार इंजीनियर बाबा, यानी अभय सिंह, सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं। उनका साइंस और गणित के माध्यम से अध्यात्म को समझाने का अनोखा तरीका तेजी से वायरल हो रहा है।

इंजीनियर बाबा ने 2014 में आईआईटी मुंबई से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने कुछ समय तक नौकरी की और फिर संन्यास का मार्ग अपना लिया।

मलेशिया के तीसरे सबसे बड़े बिजनेसमैन के बेटे ने भी कुछ ऐसा ही किया। उन्होंने 40 हजार करोड़ के व्यवसाय को छोड़कर संन्यास का मार्ग अपना लिया।

हम बात कर रहे हैं एयरसेल और चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व मालिक आनंद कृष्णन के बेटे वेन अजहन सिरिपान्यो की

जिन्होंने 18 साल की उम्र में 40,000 करोड़ के व्यवसाय को छोड़कर संन्यास का मार्ग अपना लिया।

एयरसेल के मालिक आनंद कृष्णन के बेटे सिरिपान्यो 18 साल की उम्र में थाईलैंड गए, जहां उन्होंने एक रिट्रीट में अस्थायी रूप से दीक्षा ली।

18 साल की उम्र में संन्यास लेने वाले सिरिपान्यो पिछले 20 सालों से थाईलैंड-म्यांमार सीमा पर स्थित एक मठ में मठाधीश के रूप में रहते है।

सिरिपान्यो ने 20 साल पहले संन्यास लिया था। उनके पिता, आनंद कृष्णन विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करते हैं।