भारत के अनोखे बीच, जहां बिना कपड़ों के मस्ती करते हैं लोग

भारत के अनोखे बीच, जहां बिना कपड़ों के मस्ती करते हैं लोग

अगत्ती द्वीप, लक्षद्वीप

टॉपलेस बीच के तौर पर अगत्ती बीच बहुत फेमस है.  यहां पर लोग बिना कपड़ों के घूमते दिख जाएंगे।

ओम बीच, कर्नाटक

कर्नाटक का ओम बीच भी भारत का एक न्यूड बीच है जहां पर लोग बड़ी संख्या में हर साल जाते हैं.

मरारी बीच, केरल 

केरल में मौजूद समंदर का ये किनारा बहुत खूबसूरत है. यहां टॉपलेस होकर घूमने के लिए कोई रोक-टोक नहीं है.

ओजरान बीच, गोवा

गोवा का ओजरान बीच दूसरे बीचेस से बिल्कुल अलग है. यहां आने वाले सैलानी आपको न्यूड होकर मस्ती करते हैं।

पेरेडाइज बीच, कर्नाटक

पेरेडाइज बीच दुनियाभर में जाना जाता है. यहां लोग न्यूड होकर सन बाथ लेते नजर आ जाते हैं.