कितने साल में बदलती है प्रधानमंत्री की कार?

कितने साल में बदलती है प्रधानमंत्री की कार?

प्रधानमंत्री के काफिले में करीब दर्जन भर गाड़ियां होती हैं। इन गाड़ियों में किसी भी इमरजेंसी से निपटने की ताकत होती है। 

इस काफिले में बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज की सेडान, बीएमडब्ल्यू एक्स3, रेंज रोवर और एक मर्सिडीज बेंज कार होती है। 

इसके अलावा प्रधानमंत्री के काफिले में एक ऐंम्बुलेंस और एक टाटा सफारी जैमर भी होता है। 

प्रधानमंत्री जिस गाड़ी में सफर करते हैं, उसे एसपीजी चुनती है और उसमे कई बदलाव भी करती है।

सूत्रों के मुताबिक, पहले प्रधानमंत्री की कार को बदलने के लिए एसपीजी की तरफ से 8 साल का मानदंड था.

एसपीजी के नए ऑडिट के बाद अब 8 साल की समय सीमा को घटा कर 6 साल कर दिया गया है.

पीएम मोदी की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए SPG यह तय करती है कि नई कार कब लेनी है.