PAYTM यूपीआई लाइट क्या है कैसे करें इसतेमाल, बिना इंटरनेट के भी कर सकेंगे पेमंट

यूपीआई लाइट

पेटीएम ने भारत में लॉन्च किया पेटीएम यूपीआई लाइट। डिजीटली काफी तेजी से बढ़ रहे सभी लोगो की सुविधाओं के लीए कई सारे ऐप्स को लॉन्च किया जा रहा है। ऐसे में देश में प्रसिद्ध पेटीएम ने लोगों के एक्सपीरिएंस को और बेहतर बनाने के लिए पेटीएम यूपीआई लाइट को लॉन्च किया है। आईए जानते है कि क्या है यूपीआई लाइट और कैसे करें इसका इस्तेमाल

क्या है यूपीआई लाइट

आजकल ऑनलाइन पेमंट करने के लीए आपके दीमाग में पेटीएम (Paytm) का आना स्वाभिक होगा वहीं अपने यूजर्स के एक्सपीरीएंस को बेहतर बनाने  के लीए ऐप यूपईआई लाइट(UPI LITE) जैसी सुविधा को सबके सामने लेकर के आया है। बता दें कि इस फीचर की मदद से आपको 200 रूपये की कम ट्रांजैक्शन के बिना पिन डाले आसानी से कर सकेंगे साथ ही बिना नेट के किसी को पेमंट करने में सक्षम होगा ऐप यूपीआई लाइट (UPI LITE) को का ये फीचर यानी ऑफलाइन में भी आप 200 रूपये तक की ट्रांजैक्शन को आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे  यूपीआई लाइट को नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने डिजाइन किया है जिसे आरबीआई ने पिछले साल लांच किया था

यूपीआई लाइट को कैसे करें इस्तेमाल

पेटीएम यूपीआई का इस्तेमाल करने के लीए हम आपके लिए कुछ आसान से स्टेप्स लेकर के आए हैं। जिनकी मदद से आप सभी इसे इंस्टॉल कर इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते है।

Exit mobile version