WhatsApp Down: ठप हुआ WhatsApp, पहले हुई ग्रुप चैट में दिक्कत, फिर मैसेज भेजना और आना भी बंद, करोड़ों यूजर्स परेशान

WhatsApp Down: करोड़ों लोगों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे मेटा (Meta) के लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेज एप व्हाट्सएप (WhatsApp) ने मंगलवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे अचानक काम करना बंद कर दिया है. इस समय भारत में लोग इसके माध्यम व्हाट्सएप (WhatsApp) से संदेश भेजने या प्राप्त करने में असमर्थ हैं. व्हाट्सएप के ठप होने के कारण लोग ग्रुप चैट पर मैसेज भेज पा रहे है.

इस बीच डाउन डिटेक्टर ने इस बात की जानकारी देते हुए पुष्टि की है कि व्हाट्सएप (WhatsApp) इस समय लाखों लोगों के लिए काम नहीं कर रहा है. इस मैप के अनुसार मुंबई, राजधानी दिल्ली, कोलकाता और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ प्रभावित हैं. हालांकि हर जगह लोग इससे प्रभावित बताए जा रहे हैं. व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने वाले करोडो़ लोगों को परेशानी हो रही है,

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जब WhatsApp डाउन हुआ है. इससे पहले भी वॉट्सऐप कई बार डाउन हो चुका है. पिछले साल व्हाट्सएप फेसबुक सर्वर में खराबी के कारण डाउन हो गया था. अब एक बार फिर गिरावट आई है. वहीं दूसरी तरफ वॉट्सऐप डाउन होने के बाद यूजर्स दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हालांकि व्हाट्सएप ने आधिकारिक बयान साझा कर कहा है कि हम जानते हैं कि कुछ लोगों को संदेश भेजने में समस्या हो रही है और हम जल्द से जल्द सभी के लिए व्हाट्सएप को बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं.

Exit mobile version