WhatsApp: पिछले कुछ समय से लगातार नए फीचर्स जोड़कर अपने यूजर्स को बेहतर अनुभव देने की कोशिश कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने ऐप के इंटरफेस में बड़े बदलाव किए थे और अब खबर है कि iPhone यूजर्स को जल्द ही “लिक्विड ग्लास डिजाइन” वाला नया लुक देखने को मिलेगा। इसके अलावा, WhatsApp एक और बड़ा फीचर लाने की तैयारी में है, जो यूजर्स के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है। दरअसल, कंपनी लंबे समय से यूजरनेम सपोर्ट पर काम कर रही है। यानी अब यूजर्स को किसी से चैट या कॉल करने के लिए अपना या दूसरे का फोन नंबर शेयर करने की जरूरत नहीं होगी।
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp के iOS और Android बीटा वर्जन में ऐसा कोड मिला है, जो बताता है कि जल्द ही प्लेटफॉर्म पर यूजरनेम सर्च करके कॉल करने की सुविधा मिलने वाली है। यानी आप किसी का फोन नंबर जाने बिना ही उसे वॉयस या वीडियो कॉल कर सकेंगे। हालांकि, यह फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज में है। इसका मतलब है कि फिलहाल यह टेस्टिंग वर्जन में भी उपलब्ध नहीं है। यहां तक कि बीटा टेस्टर भी इसे अभी इस्तेमाल नहीं कर सकते। लेकिन उम्मीद है कि आने वाले कुछ अपडेट्स में कंपनी इसे रोलआउट कर सकती है।
कैसे काम करेगा नया फीचर?
इस फीचर के तहत यूजर्स को WhatsApp पर कॉल्स टैब में एक सर्च बार मिलेगा। इस सर्च बार में आप किसी व्यक्ति का यूजरनेम डालेंगे, और अगर वो यूजर WhatsApp पर मौजूद है, तो आप उसे डायरेक्ट कॉल कर पाएंगे।
साथ ही, यूजर की प्राइवेसी सेटिंग्स के आधार पर, कॉल करने वाले को उस व्यक्ति की प्रोफाइल फोटो और अन्य बेसिक जानकारी भी दिखाई दे सकती है। यह सुविधा कुछ हद तक Signal ऐप जैसी होगी, जहां पहले से ही बिना नंबर के चैट और कॉल करने की सुविधा मौजूद है।
WhatsApp का यह कदम यूजर्स की प्राइवेसी और सुविधा दोनों के लिए अहम माना जा रहा है। अब लोगों को अपना नंबर साझा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे डेटा प्रोटेक्शन और सुरक्षा को भी मजबूती मिलेगी।
कंपनी का यह नया फीचर आने के बाद यूजर अनुभव को पूरी तरह बदल सकता है। WhatsApp का मकसद है कि यूजर सुरक्षित, आसान और आधुनिक तरीके से अपने संपर्कों से जुड़ सकें।










