Whatsapp Scam: अगर आपको भी +84, +62, +60 ऐसे नंबर से आ रहे है कॉल, तो हो जाए सावधान!

काफी समय से व्हाट्सएप पर एक ऐसा स्कैम सामने आ रहा है। जिसमें काफी लोगों को फसाया जा रहा है। आज हम इसी स्कैम से संबंधित आपको जानकारी देने के लिए आए है।

काफी समय से व्हाट्सएप पर एक ऐसा स्कैम सामने आ रहा है। जिसमें काफी लोगों को फसाया जा रहा है। आज हम इसी स्कैम से संबंधित आपको जानकारी देने के लिए आए है। कही आप भी गल्ती से इस स्कैम का हिस्सा ना बन जाए।अगर आपके पास +84, +62, +60 और इस तरह के अन्य नंबरों से शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय नंबरों से कॉल आती है, तो आप ऐसी कॉल को रिसीव न करें ऐसे नंबर को रिसीव करने से आपके साथ स्कैम होने का पूरा मौका स्कैमर्स को मिल सकता है।

 

इन नंबर्स को लेकर के कई दिनो से लोगों द्वारा शिकायत सामने आ रही है। इस शियकायत में इस जानकारी को साझा किया जा रहा है कि उन्हें मलेशिया, केन्या और वियतनाम, इथियोपिया जैसे देशों से कॉल आ रहे हैं। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि ये कॉल लोगों को क्यों किए जा रहे हैं। इसी बीच लोगों का ऐसा भी मान ना है कि ये कोई नया स्कैम हो सकता है। जिसके कारण लोगों को फसा कर के पैसा हड़पना या फिर ब्लैकमेलिंग का शिकार लोग हो रहे है।

 

इस से बचने के लिए आपको जब ऐसा कॉल आए तो इसे रिसीव ना करते हुए इसे त्वरित ब्लॉक किया जाए अगर आप रिसीव करते है तो आपके डेटा या धन को चुराने के लिए किसी प्रकार का मैलवेयर भी हो सकता है।

Exit mobile version