WHATSAPP UPDATE: एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में चैट ट्रांसफर करना हुआ आसान, लॉन्च हुआ ये शानदार फीचर, जानें कैसे करे इस्तेमाल

एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में चैट को ट्रांसफर करना हुआ आसान जल्द हो रह है ये शानदार फीचर लॉन्च, ऐसे कर पाएंगे इस्तेमाल

WHATSAPP NEW FEATURE

एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में चैट ट्रांसफर करने का ऑप्शन मिल जाए तो कितना शानदार हो जाएगा ऐसे ही एक शानदार फीचर पर व्हाट्सएप काम करने जा रहा है। जिसे जल्द ही एप में लॉन्च किया जाएगा हालांकि ये फीचर सिर्फ एंड्राइड यूजर्स को ही दिया जाएगा

IPHONE 14: आईफोन लेने का सपना अब होगा पूरा Apple 14 पर मिल रहा है शानदार डिस्काउंट

WHATSAPP CHAT TRANSFER FEATURE

इस आगामी फीचर को आप सभी CHAT TRANSFER फीचर के नाम से जान सकते है। जल्द ही इसे कंपनी एप में रोलआउट करने की तैयारी कर रही है। बात करें फीचर के काम करने की तो बता दें एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में चैट को ट्रांसफर करने में ये फीचर सभी यूजर की मदद करेगा बता दें आगामी समय में इस फीचर को IOS यूजर्स के लिए भी पेश किया जाएगा

इस फीचर की पुष्टी WHATSAPP पर निरंतर नजर बनाए हुए WABETAINFO की रिपोर्ट द्वारा दी गई है। किसी अन्य क्लाउड पर बैकअप किए बिना सीधा चैट को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर करना आसान होगा। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को व्हाट्सएप सेटिंग के अंदर जाना होगा उसके बाद वहां दिखाई दे रहे चैट्स ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा फिर Chat Transfer पर क्लिक करके वो इस प्रोसेस को पूरा कर सकेंगे। फिलहाल ये फीचर कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए ही पेश किया गया है।

Exit mobile version