Whatsapp: Split स्क्रीन जैसे फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे Whatsapp पर, इन यूजर्स को मिलेगा फीचर का लाभ

देशभर में व्हाट्सएप का इस्तेमाल काफी लोगों द्वारा किया जाता है। ऐसे में कंपनी अपने यूजर्स के लिए शानदार फीचर्स के साथ एप को अपडेट करती है।

देशभर में व्हाट्सएप का इस्तेमाल काफी लोगों द्वारा किया जाता है। ऐसे में कंपनी अपने यूजर्स के लिए शानदार फीचर्स के साथ एप को अपडेट करती है। इस समय कंपनी अपने नए फीचर पर काम कर रही है। इस आगामी फीचर की मदद से यूजर्स एक ही एप में  एक साथ कई चैट को देख सकेंगे और चैटिंग कर सकेंगे कंपनी इसे वेब यूजर्स के लिए पेश करने जा रही है।

यहा पढ़े: Spotify: क्या आप भी गाने इस एप पर सुनते है? कंपनी ने लॉन्च किया नया फीचर, डिटेल में पढ़े जानकारी यहां

फिलहाल इस फीचर को टेस्टिंग के लिए बीटा यूजर्स के लिए  पेश किया गया है। यूजर्स इस फीचर को SIDE BY SIDE MODE के नाम से जान पाएंगे बता दें की इस मोड का इस्तेमाल करते हुए यूजर्स एक ही चैट में कई चैट स्क्रीन को ओपन कर पाएंगे इस से पहले यूजर्स को एक ही स्क्रीन पर दूसरी टैब खोलने का ऑप्शन नहीं दिया जाता था। लेकिन इस फीचर की मदद से यूजर्स के लिए ऐसा करना संभव होगा

यहां पढ़े: INSTAGRAM: नोट्स फीचर में आया शानदार अपडेट, लिखने के साथ इस तरह रख पाएंगे अपन बात

यूजर्स इस फीचर को स्प्लिट स्क्रीन की तरह ही इसका इसेतमाल कर पाएंगे अगर आप एक ही समय में काफी लोगों के साथ चैट करना पसंद करते है, तो ये फीचर किसी तोहफे से कम नहीं आगामी फीचर की भी पुष्टी एप पर निरंतर नजर बनाई हुई कंपनी WABETAINFO ने दी है। जल्द ही इसे  वेब यूजर्स के लिए पेश किया जाने वाला है।

Exit mobile version