बदल रहा है Whatsapp का इंटरफेस, जानें क्या बदलेगा इस नये अपडेट में

Whatsapp update

जल्द ही व्हाट्सऐप अपने इंटरफेस को बदलने के लीए नया अपडेट लॉन्च करने वाला है। अब तक आपने कंपनी के काफी सारे फीचर अपडेट की जानकारी मिली होगी वहीं आप सभी ने इन अपडेट का इस्तेमाल किया होगा लेकिन कंपनी अब इंटफेस को बदलने का काम कर रही है। इस आगामी अपडेट की जानकारी व्हाट्सऐप पर नज़र रखने वाली कंपनी WABetainfo ने दी है।

बदल जाएगा ऐप चलाने का तरीका

यूजर्स ने अब तक आपने व्हाट्सऐप के अंदर का इंटरफेस काफी समय से एक ही जैसा देखा होगा लेकिन इस अपडेट पर काम करते हुए कंपनी इसमें कुछ बदलाव करने जा रही है। बता दें जिस आइकन को आप अपने व्हाट्सऐप के अटैचमेंट में देख रहे है, इन्ही आइकन को बदलते हुए कंपनी अपने ऐप में बदलाव करने जा रही है।

नए डिजाइन होंगे पेश

फिलहाल इस फीचर को बीटा यूजर्स के लीए पेश किया है, लेकिन जल्द ही सभी यूजर्स इस नए अपडेट का इस्तेमाल कर सकेंगे वहीं बता दें कंपनी ना सिर्फ ऐप में इंटरफेस को बदल रही है। कलर को लेकर के ऐप में सभी यूजर्स को बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है।

Exit mobile version