नई दिल्ली: अच्छा चलता हूं, दुआओं में याद, रखना, तू मेरा कोई ना होके भी कुछ लागे और ऐसे कई सुपरहिट गाने जिन्हें सुनकर आप भी थोड़े गमगीन माहौल में चले जाते हैं। इन सॉन्ग्स को सुनकर आपको भी कुछ न कुछ तो जरूर याद आ जाया करता होगा। मोहब्बत के दर्द में डूबी उम्दा शायरी लिखने वाले शायरों के लिए अक्सर कहा जाता है कि उन्होंने मोहब्बत में कोई गहरा जख्म खाया है। ये बात सिर्फ शायरों पर ही लागू नहीं होती, बल्कि कुछ गायक भी इसी लिस्ट मे आते हैं।

किसी सिंगर की आवाज अगर इस कदर दर्द में डूबी हो कि उसे सुनते ही आपको भी प्यार की वो कसक महसूस हो जाए, जो उसके दिल में है, तो फिर बात ही क्या। आज इस कहानी में बताने जा रहे हैं। एक ऐसे सिंगर के बारे में जिसकी आवाज में जो दर्द है, वो खुद पहले दिल टूटने के दर्द से गुजर चुका है। वो नाम है अरिजीत सिंह (Arijit Singh) का। जी हां बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपने गानों से एक अमिट छाप छोड़ने वाले अरिजीत आखिर अपनी आवाज में इतना दर्द लाते कहां से है? ये वो सवाल है जो हर कोई जानना चाहता है।

इस सिंगर की आवाज में प्यार के लिए जो दर्द है, वो इसलिए ज्यादा झलकता है, क्योंकि वो खुद दिल टूटने के दर्द से गुजर चुके हैं। सादे लिबास में अपनी सादगी और आवाज से लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाले अरिजीत सिंह (Arijit Singh) एक सिंगिंग रियलिटी शो के जरिए सामने आए थे। साल 2005 में गुरुकुल नाम से शुरू होने वाले सिंगिंग शो में पहली बार अरिजीत सिंह नज़र आए थे। इसी शो से उन्हें पहचान मिली थी और जिंदगी का पहला प्यार भी।
ये भी पढ़ें :- पैप्स मेरे हिप्स पर ज्यादा फोकस करते हैं Nora Fatehi!
भले ही अरिजीत इस शो को जीतने में कामयाब नहीं हो पाए थे, लेकिन अपनी शानदार आवाज के लिए उन्हें सभी ने सराहा था। गुरुकुल की कंटेस्टेंट रूपरेखा बनर्जी पर अरिजीत अपना दिल हार बैठे थे। रूपरेखा के प्यार में पड़ने के बाद उम्र में खुद से 3 साल बड़ी इस कंटेस्टेंट से अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने शादी रचा ली थी, लेकिन दोनों का ये रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला लेते हुए तलाक ले लिया था। दोनों के अलग होने की वजह कभी सामने नहीं आई। इसके बाद साल 2014 में अरिजीत सिंह ने अपनी बचपन की दोस्त कोयल रॉय से दूसरी शादी की। अब ये सिंगर अपनी इस मैरिड लाइफ में काफी खुश है।










