जब संजय बोला ‘मुझे बचा लो साहब मेरी पत्नी गर्म चिमटे से पीटती है,’ शिकायत पर पुलिसकर्मियों ने इस तरह लिए चटकारे

पति-पत्नी के झगड़ो के कई किस्से आपने देखें और सुने होगें। आज हम आपको एक ऐसा किस्सा सुनाने जा रहें है, जिसे सुन आप भी सोचने को मजबूर हो जायेंगे। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से अनोखा और मजेदार मामला सामने आया है। जहां एक रोता बिलखता शख्स थाना कोतवाली राठ पहुंचता है। पीड़िता ने अपनी पत्नी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई और बोला, कि साहब ‘मुझे मेरी बीवी से बचा लो वो मुझे गर्म चिमटे से पीटती है’। पति-पत्नी में यह विवाद कार बेचने को लेकर शुरु हुआ था।

पत्नी ने बेरहमी से गर्म चिमटे से पीटा

राठ कस्बे के पठानपुरा इलाके के रहने वाले संजय अपनी पत्नी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराता है और बोलता है कि उसके पास एक कार है। पत्नी कुसुम कार को बेचकर रुपये अपने मायके वालों को भेजना चाहती है। जब उसने कार बेचने से इनकार कर दिया तो पत्नी ने बेरहमी से गर्म चिमटे से पीट दिया। पत्नी पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद के चलते दोनों के बीच अक्सर किसी ना किसी बात कर झगड़ा चलता रहता है।

तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही

पीड़ित पति ने कोतवाली में घटना की लिखित तहरीर देकर पत्नी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित युवक की तहरीर के आधार पर कानून के हिसाब से कार्रवाई की जायेगी।

Exit mobile version