पिता को गैंगरेप के आरोप में पकड़ा, तो बेटी ने थाने के सामने काटा गला, मां ने खाया जहर

गैंगरेप के आरोप में एक पिता को बचाने के लिए उसकी बेटी सामने आई। उसने थाने के सामने हाईबोल्टेज ड्रामा करते हुए स्थानीय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उसने कहा कि उसके पिता को परेशान किया जा रहा है। उसे झूठे आरोप में फसाया जा रहा है। यही नहीं लड़की ने थाने के सामने हाई वोल्टेज ड्रामा किया। लड़की ने थाने के सामने गला काटकर सुसाइड की कोशिश भी की।

बता दें कि पीलीभीत के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के नौगवा पकड़िया की रहने वाली एक छात्रा ने घर के पास ही रहने वाली एक अन्य छात्रा पर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और उसके पिता पर गैंगरेप का आरोप लगाया था। पीड़िता ने एडीजी कार्यालय में जाकर जहर खा लिया था। जिसके बाद पीड़िता की तहरीर पर सुनगढ़ी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।

वहीं गैंगरेप का मुकदमा दर्ज होने के बाद पिता को हिरासत में लेने से खफा युवती ने थाने के सामने ब्लेड से गला काट लिया है। दूसरी तरफ लड़की की मां रेलवे ट्रैक पर बेहोशी की हालत में मिली। जिसे जीआरपी पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, डॉक्टर की माने तो उसने जहर खाया है। जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। दोनों मां बेटी ने अपनी जान देने की कोशिश की है।

वहीं इस पूरे प्रकरण पर पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। मां बेटी ने पुलिस के खिलाफ इतना गंभीर कदम उठाया ये कहीं ना कहीं पुलिस कि नाकामी का नतीजा है

Exit mobile version