नई दिल्ली ऑनलाइन खेल डेस्क। आकिब नबी की गेंदबाजी में गजब का रौला है। नबी की स्पीड मिसाइल की तरह है। जब भारत का ये तेज गेंदबाज मैदान पर उतरता है तो बैटर्स की नींद हराम कर देता है। जब वह दौड़ना शुरू करता है तो बल्लेबाजों के माथे पर पसीना आ जाता है। यही वजह है कि भारत की इस न्यू सनसनी को जम्मू-कश्मीर ब्रम्होस कहा जाने लगा है। बड़े-बड़े दिग्गज क्रिकेटर्स अब डंके की चोट पर कहने लगे हैं कि भारत को दूसरा जस्सी यानि जसप्रीत बुमरा मिल गया। बारामुल्ला का ये धाकड़ बॉलर कई रिकार्ड तोड़ेगे। कई रिकार्ड अपने नाम करेगा। महज कुछ माह के अंदर ही दिलेर की टीम इंडिया में एंट्री होगी। और फिर वह समय भी आएगा, जब दुनिया कहेगी भारत के पास भी स्विंग का सुल्तान मौजूद हैं।
आकिब नबी मिसाइल और रॉकेट की तरह घातक गेंदें फेंकते हैं। आकिब नबी गेंदों को स्विंग कराने में महारत हासिल की हुई है। आकिब नबी दुनिया में सबसे तेज गेंद डालने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते है। इस समय दुनिया में सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के नाम है। शोएब अख्तर ने 2003 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंदबाज फेंकी थी। शोएब अख्तर की इस गेंद की स्पीड 161.3 किमी प्रतिघंटे की थी। शोएब अख्तर का रिकॉर्ड आज तक कोई भी गेंदबाज तोड़ने में सफल नहीं हो पाया है, जो इस रिकॉर्ड की महानता को बताता है। इस गेंदबाज के अपने करियर में कई बार 150 का आकड़ा पार किया था, जोकि बहुत ज्यादा मुश्किल कहा जाता था।
शोएब अख्तर का वर्ल्ड रिकॉर्ड आज तक दुनिया का कोई भी गेंदबाज तोड़ने में सफल नहीं हो पाया है, लेकिन जम्मू-कश्मीर के अकीब नबी ऐसा कर सकते हैं। अकीब की स्पीड भी अख्तर की तरह है। अकीब भी बुमराह की तरह से तेज बॉलिंग करने के साथ स्विंग के महारथी है। आकिब नबी ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसके बाद लोग जांबाज गेंदबाज को भविष्य का जस्सी के नाम से पुकारने लगे हैं। अकीब नबी ने रणजी ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ दूसरी पारी में 11 ओवर में 3 मेडन करते हुए 24 रन देकर 7 विकेट लिए। पूरे मैच में अकीब ने 10 विकेट अपने नाम किए। अकीब ने 4 लगातार बॉल पर 4 विकेट लेकर इतिहास रचा था।
राजस्थान के खिलाफ दूसरी पारी में नबी ने टॉप आर्डर को ध्वस्त कर दिया। 41 रन के स्कोर पर टीम के 5 विकेट गिर चुके थे। देखते ही देखते पूरी पारी 89 रन पर सिमट गई। इसमें नबी ने 6 ओवर, 2 मेडन, 5 रन, 5 विकेट चटकाए थे। पहली पारी में राजस्थान ने 152 रन बनाए जवाब में जम्मू और कश्मीर ने 282 रन बनाए। इतना ही नहीं इस मैच में अकीब ने 55 रन की पारी भी खेल डाली। 2024 रणजी ट्रॉफी के बाद से अब तक 12 मैच खेलने के बाद 68 विकेट अकीब ने चटकाए हैं जिसमें 8 बार 5 विकेट लेने का कमाल किया है। अकीब नबी लगातार 140 से 150 किमी प्रति घंटे से ऊपर की गति से गेंदबाजी करने में माहिर हैं। अकीब के बारे में कहा जाता है कि उन्हें स्विंग में महारत हासिल है। अकीब सूखी पिच पर गेंद को स्विंग कराते हैं।
अब हम आपको अकीब के बारे में बताते हैं। अकीब जम्मू कश्मीर के बारामुल्ला के रहने हैं। . पिता एक स्कूल टीचर हैं और खेल के साथ साथ वो पढ़ाई में भी अच्छे रहे। अकीब को एक टैलेंट हंट के जरिए चुना गया था। इसके बाद माता-पिता को भी भरोसा हो गया कि लड़का खेल में करियर बना सकता है। नबी ने जब खेलना शुरू किया था बारामुल्ला में रहते हुए कोई कोचिंग नहीं ली थी। टैलेंट हंट ने उनकी कहानी बदली और उनको पहला रेड बॉल क्रिकेट जल्दी ही खेलने का मौका मिल गया। डेल स्टेन को आदर्श मानने वाले अकीब नबी ने उनका वीडियो देखकर गेंदबाजी सीखी। वो साउथ अफ्रीकी दिग्गज को गुरू मानकर उनके वीडियो से ही कोचिंग लिया करते थे। ऐसे अकीब को स्टेन वर्चुअल कोच बन गए।
पिछले कुछ सालों से अकीब ने घरेलू क्रिकेट में अपनी गेदबाजी से सबका ध्यान खींचा है। 2024-25 रणजी ट्रॉफी में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। अकीब ने 8 मैचों में 13.93 की औसत से 44 विकेट झटके थे। 2025 के दलीप ट्रॉफी के लिए नॉर्थ जोन टीम में की तरफ से खेलने का मौका मिला जहां दो मैचों में 6 विकेट और 54 रन बनाए। उन्होंने अब तक 33 फर्स्ट क्लास, 29 लिस्ट ए और 27 टी20 मुकाबले खेले हैं। फर्स्ट क्लास 113, लिस्ट ए में 42 जबकि टी20 में 28 विकेट चटकाए हैं। अकीब की उम्र करीब 26 साल की है। अकीब बॉलिंग के साथ बैटिंग भी करते हैं। वह मिडेल ऑर्डर पर बल्ले भी जलवा बिखेर चुके हैं। अकीब की नजर अब आईपीएल सीजन 2026 पर है। अकीब को भरोस है कि अगले साल वह जरूर आईपीएल की टीम में होंगे।










