कौन हैं नारायण जगदीशन, जिनकी टीम इंडिया में हुई एंट्री, बैटर ने 141 गेंदों में खेली 277 रन की हैरतअंगेज पारी खेली

भारत अैर वेस्ठइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन का चयन टीम इंडिया में हुआ है, पहले टेस्ट मैच में फिलहाल नारायण जगदीशन को नहीं चुना गया।

नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। क्रिकेट की दुनिया के सबसे खूंखार बाहुबली की भारतीय टीम में एंट्री हो गई है। दिलेर बल्लेबाज अब 22 गज की पिच पर तबाही मचाएगा। टाइगर ऑफ तमिलनाडु का बल्ला गरजेगा। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज एक-एक रन को तरसेंगे। दक्षिण भारत का धुरंधार भी तैयार है। अगर खेलने का मौका मिला तो समझे वेस्टइंडीज का काम तमाम होकर रहेगा। अगर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रीज से बाहर निकले। गेंद घूमी तो मैदान पर एमएस धोनी वाली विकेटकीपिंग के नजारे भी फैंस को देखने को मिलेंगे। यही वजह रही कि जैसे ही इस धाकड़ क्रिकेटर का नाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के खिलाड़ियों की लिस्ट में मिला तो फैंस खुशी से झूम उठे। कबीर खान ने लिख दिया कि भारत को मिल गया भविष्य का विनोद कांबली। … तो कल्लू ने ठोककर कहा कि गुरू, तमिलनाडु का बैटर अभिषेक शर्मा और वैभव सूर्यवंशी से ज्यादा खतरनाक है। रणजी में हमने इस तूफान को खेलते हुए देखा है।

हां वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए तमिलनाडु के धाकड़ विकटकपीर बल्लेबाज का चयन हो गया है। हां अब टाइगर ऑफ तमिलनाडू 22 गज की पिच पर बल्ले से कहर ढाएगा। विकेट के पीछे थाला की तरह 1 सेकेंड वाली विकेटकीपिंग कर वेस्टइंडीज बल्लेबाजों की नाम में दम करेगा। हां सेलेक्शन कमेटी ने तमिलनाडु के विकेटकीपर-बल्लेबाज नारायण जगदीशन को टेस्ट सीरीज के लिए चुन लिया है। नारायण जगदीशन को ऋषभ पंत की जगह टीम में लिया गया है। ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज के दौरान घायल हो गए थे। तब नारायण को आखिरी मुकाबले के लिए इंग्लैंड बुलाया गया था। तब से ऐसी चर्चा थी कि नारायण की चयन वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज में होगा। चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों का नाम ऐलान किया। लिस्ट में नारायण का भी नाम है।

29 साल के जगदीशन को अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमेटी ने पंत के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना है। ये पहला मौका होगा जब दाएं हाथ के इस विकेटकीपर-बल्लेबाज को टीम इंडिया से जगह दी गई है। हालांकि इसमें जगदीशन को किस्मत का भी साथ मिला क्योंकि पंत के बदलाव के रूप में सेलेक्शन कमेटी पहले ईशान किशन को चुनने पर विचार कर रही थी। मगर पता चला कि ईशान भी इस वक्त चोटिल हैं और वो टीम का हिस्सा नहीं बन सकते। ऐसे में सेलेक्शन कमेटी ने नए विकल्प पर विचार किया और फिर जगदीशन पर सहमति बनी है। जगदीशन पिछले कई साल से घरेलू क्रिकेट में सक्रिय रहे हैं और तीनों फॉर्मेट में तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। मगर इसमें भी उनके लिए पिछले 2-3 सीजन शानदार रहे हैं, जहां उन्होंने हर फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया है।

जगदीशन के फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड की बात करें तो इस बल्लेबाज ने तमिलनाडु की ओर से 52 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 47.50 की दमदार औसत के साथ 3373 रन आए हैं। इसमें 10 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। खास बात ये है कि जगदीशन ने एक तिहरा शतक भी जमाया है। उन्होंने एक बार 321 रन की पारी खेली थी। जगदीशन ने पिछले कुछ साल में वनडे क्रिकेट में अपनी विस्फोटक और निरंतर रन बटोरने वाली बैटिंग से जबरदस्त छाप छोड़ी है। जगदीशन ने 2022 में विजय हजारे ट्रॉफी के एक मुकाबले के दौरान सिर्फ 141 गेंदों में 277 रन की हैरतअंगेज पारी खेली थी। उन्होंने सिर्फ 114 गेंदों में दोहरा शतक जमाया था। इस तरह जगदीशन के नाम लिस्ट-ए क्रिकेट (वनडे) के इतिहास में सबसे बड़ी पारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बन गया।

इतना ही नहीं, इसके साथ ही उन्होंने लगातार 5 लिस्ट-ए मैच में शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया था। घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु के लिए खेलने वाले जगदीशन को पहली बार टीम इंडिया में मौका मिला है। जगदीशन ने साल 2016 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। इसके बाद से वह लगातार अपने खेल से सबको प्रभावित किया है। घरेलू क्रिकेट के अलावा जगदीशन इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेल चुके हैं। वहीं तमिलनाडु प्रीमियर लीग में भी उन्होंने कमाल का खेल दिखाया है। ऐसे में अब उन्हें भारतीय टीम में मौका मिला है। नारायण को लेकर सुनील गवास्कर भी बड़ी भविष्यवाणी कर चुके हैं।

Exit mobile version