Bigg Boss Ott-3 के अरमान मलिक से क्यों परेशान हुए सिंगर Armaan Malik पोस्ट शेयर कर लोगों से की ये खास अपील

बिग बॉस ओटीटी का सीजन-3 (Bigg Boss Ott-3) इन दिनों घर में चल रहे विवादों के कारण चर्चा में बना हुआ है। इस रियलिटी शो को इस बार सलमान खान होस्ट नहीं कर रहे हैं

नई दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी का सीजन-3 (Bigg Boss Ott-3) इन दिनों घर में चल रहे विवादों के कारण चर्चा में बना हुआ है। इस रियलिटी शो को इस बार सलमान खान होस्ट नहीं कर रहे हैं, उनकी जगह अनिल कपूर ने बिग बॉस ओटीटी-3 को होस्ट करने की कमान संभाल रखी है। इस शो के पिछले सीजनों की तरह ही इस बार भी बीबी हाउस में फुल ऑन ड्रामा होते हुए देखा जा रहा है।

हाल ही के एपिसोड्स (Bigg Boss Ott-3) में घर के कंटेस्टेंस अरमान मलिक और विशाल पांडे के बीच हुए झगड़े ने एक बड़ा मोड़ तब ले लिया था, जब अरमान ने गुस्से में आकर विशाल पांडे को जोर दार थप्पड़ मार दिया था। इस थप्पड़ कांड के बाद घर में काफी बवाल होते हुए देखा गया था। बिग बॉस के फैसले पर भी सवाल उठाए जाने लगे थे कि घर में हाथ उठाने के चलते उन्हें इस शो से बाहर क्यों नहीं किया गया।

अरमान मलिक को हाथ उठाने के चलते सोशल मीडिया पर भी काफी कुछ सुनना पड़ रहा है। वहीं विशाल पांडे (Bigg Boss Ott-3) को कई लोग सपोर्ट करते हुए नज़र आ रहे हैं। इस तरह से घर में हाथ उठाने को लेकर अरमान मलिक के रवैये को कई लोग गलत बता रहे हैं। इस झगड़े के बाद सिंगर अरमान मलिक काफी परेशान हो गए हैं।

ये भी पढ़ें :- पॉप आइकॉन Usha Uthup पर टूटा दुखों का पहाड़, कार्डिक अरेस्ट के चलते पति का निधन

अब ऐसा क्या हुआ, जिससे सिंगर को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो अब ये भी जान लाजिए। दरअसल, बिग बॉस वाले अरमान मलिक की जगह कई लोग उन्हें पोस्ट में टैग कर रहे हैं। इससे परेशान होकर अब खुद सिंगर अरमान मलिक ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, हैलो एव्रीवन, पिछले कुछ समय से मैं एक मुद्दे को नज़रअंदाज़ करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन अब ये हाथ से निकलता दिख रहा है और मुझे इसका सॉल्यूशन करना होगा। एक यूट्यूब क्रिएटर, जिसे पहले संदीप के नाम से जाना जाता था, उन्होंने बाद में अपना नाम बदलकर अरमान मलिक रख लिया और अब बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में है। ये बहुत गलतफहमी पैदा कर रहा है। कई लोग गलती से मुझे टैग कर रहे हैं और मान रहे हैं कि हम दोनों एक ही इंसान हैं। इसके आगे अरमान मलिक ने लिखा, प्लीज उनसे जुड़ी किसी भी पोस्ट में मुझे टैग करना बंद करें।

Exit mobile version