Tunisha की मौत को लेकर Sheezan Khan की बहन क्यों हो रही है ट्रोल ?

नई दिल्ली: तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) एक ऐसी एक्ट्रेस जो छोटी सी उम्र में बुलंदियों को छूती जा रही थी लेकिन वो कहते हैं ना कि वक्त कब किसे क्या रंग दिखाए ये कोई नहीं जानता। 24 दिसंबर साल 2022 का वो दिन आज भी लोग भूल नहीं पाए हैं जब अचानक तुनिषा शर्मा की मौत की ख़बर आई थी।

इस ख़बर को सुनकर मानों तुनिषा के हर एक फैन के पांव तले जमीन खिसक गई थी। खैर अब तुनिषा तो इस दुनिया में है नहीं लेकिन उनके फैंस आज भी उन्हें भूल नहीं पाए हैं। अपनी इस मासूम एक्ट्रेस की मौत को वो बार-बार याद कर शीजान खान की बहन को ट्रोल कर रहे हैं। जी हां अब सोशल मीडिया यूजर्स ने शीजान खान की बहन शफक के लिए हेट कमेंट्स करने शुरु कर दिए हैं। इन कमेंट्स पर शफक ने अपना दर्द लोगों के सामने बयां किया है। एक इंटरव्यू के दौरान शफक नाज ने उन दिनों को याद करते हुए बताया कि कैसे लोग सोशल मीडिया पर उन्हें भद्दे-भद्दे कमेंट्स ट्रोल कर रहे थे।

तुनिषा को याद कर यूजर्स मेरे लिए लिखते हैं, ये तो कातिल की बहन है। इसी के भाई ने मारा है तुनिषा को। ये सब मेरी बर्दाश्त के बाहर होता था।

 

 

 

Exit mobile version