किंग चार्ल्स III पर यॉर्क यूनिवर्सिटी के छात्र नें क्यों फेंके अंडे, जानें पूरा मामला

याॉर्क में किंग चार्ल्स III और क्वीन कंसोर्ट पर अंडे फेंकने की खबर आई सामने। किंग और क्वीन पर अंडे फेंकने वाला 23 वर्षीय लड़का यॉर्क यूनिवर्सिटी का छात्र है। इस घटना के बाद 23 वर्षीय छात्र को पुलिस द्वारा तुरंत हिरासत में लिया गया है। वह छात्र अंडे फेंकते हुए चिल्लाया रहा था की “यह देश गुलामों के खून पर बना था” और वहीं दूसरी तरफ भीड़ “God Save the King”के नारे लगा रही थी।

https://twitter.com/News1IndiaTweet/status/1590638071317688320?s=20&t=kzE8fIzqnulnJVY2zwkfAQ

अंडे फेंक कर न्याय दिलाने की कोशिश

रिपोर्ट के अनुसार किंग और क्वीन मिकलेगेट बार पर लोगों से बात कर रहे थे। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो गुलामी, कोलोनियलिज्म और इंपिरियलिज्म के पीड़ितों के साथ है। अंडे फेंक कर उन लोगों को न्याय दिलाना चाहता है जिन्होंने किंग चार्ल्स को किंग बनाने के लिए अपनी जान गवा दी।

शख्स का नाम पैट्रिक थेलवेल

अंडे फेंकने वाले शख्स का नाम पैट्रिक थेलवेल है। सोशल मीडिया पर उसकी प्रोफाइल में उसकी जीनकारी के अनुसार, वह एक एक्टिविस्ट है, जो लेफट वींग के लिए काम करता है और वहा की लोकल ग्रीन पार्टी का उम्मीदवार भी रह चुका है और साथ ही साथ यूनिवर्सिटी ऑफ यॉर्क गार्डनिंग सोसाइटी का प्रेसिडेंट भी रह चुका है।

Exit mobile version