चुनौतियों का मिलकर करेंगे सामना- CDS अनिल चौहान 

नई दिल्ली| भारत के नए CDS लेफ्टिनेंट जनरल (रि) अनिल चौहान  आज अपना सभांला लिया है। वे भारत के दूसरे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बने है। CDS लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान  ने आज अपने संबोधन में कहा कि मुझे बड़ा गर्व है कि आज में तीनों भारतीय सेनाओं के सर्वोच्च पद पर कार्यभार सभांलने जा रहा हूं। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ पद की जो आशाएं और अपेक्षाएं हैं।  मुझसे सरकार की या अपने देश वासियों जो मुझसे आशाएं है में उनको पूरा करने की भरपूर कोशिश करूंगा। आगे CDS ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि हमारे सुकक्षा सबंधी जो भी चुनौतियां और मुश्किले है हम उसे मिलकर साझा रूप से दूर करेंगे।

देश के दूसरे CDS बने जनरल अनिल चौहान   

लेफ्टिनेंट जनरल (रि) अनिल चौहान ने आज देश के दूसरे CDS के तौर पर अपना कार्यभार सभांला है आपको बतादे कि वर्ष 2021 में 8 दिसंबर के दिम जनरल बिपिन रावत का अपनी पत्नी मधुलिका समेत 13 लोगों की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गयी थी। ये दुखद हादसा दक्षिण भारत के तमिलनाडु राज्य के कुन्नूर में हुआ था।  

इस हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे के बाद चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पद रिक्त था, जिसे अब देश के दूसरे CDS लेफ्टिनेंट जनरल (रि) अनिल चौहान ने सुशोभित किया है।

Exit mobile version