अब मिलेगा 1 लाख रु जीतने का मौका, पर्यटन विभाग की तरफ से मिली जानकारी

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर तमाम कोशिशें करती आई है। ऐसे में पर्यटन विभाग की तरफ से एक जानकारी साझा करते हुए कहा गया है कि उत्तर प्रदेश पर्यटन के लिए लोगो व्हाट टैग लाइन प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर तमाम कोशिशें करती आई है। ऐसे में पर्यटन विभाग की तरफ से एक जानकारी साझा करते हुए कहा गया है कि उत्तर प्रदेश पर्यटन के लिए लोगो व्हाट टैग लाइन प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश के किसी भी उम्र के लोग प्रतिभाग कर सकते हैं।

लोगों को मिलेगा पुरस्कार

प्रतियोगिता के समापन के बाद जिस किसी का भी लोगो व टैगलाइन चयनित होगा 40 लोगों के लिए ₹1,00000 का पुरस्कार व चयनित गाइडलाइन के लिए ₹50,000 का पुरस्कार दिया जाएगा। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के पर्यटन को बेहतर बनाने के लिए हम एक शानदार लोगों और बेहतर टैगलाइन बनाना चाहते हैं, जिससे उत्तर प्रदेश में बाहर से आने वाले पर्यटक आकर्षित हो सके।

प्रतियोगिता में शामिल होने की जान लें अंतिम तिथि

इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए अंतिम तिथि 20 मई 2023 रखी गई है पर्यटन विभाग ने लोगों का टैगलाइन के लिए कुछ शर्तें भी निर्धारित की है। पर्यटन विभाग का कहना है कि लोगों आकर्षक हो और कई रंगों में बना हुआ हो। टैगलाइन के लिए सरल मृत भाषा और कम शब्दों का इस्तेमाल हो जिससे समझने में आसानी हो सके। जो कोई व्यक्ति इस प्रतियोगिता में शामिल होना चाहता है वह अपने द्वारा बनाए गए लोगों व टैग लाइन की एक-एक हार्ड कॉपी पर्यटन निदेशालय में 20 मई से पहले जमा करा दें।

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

Exit mobile version