सोशल मीडिया पर अपनी मौत की झूठी ख़बर फैलाने के लिए क्या अब Poonam Pandey को जाना होगा जेल!

कल यानी 2 फरवरी को सोशल मीडिया से लेकर हर एक न्यूज पेपर और न्यूज चैनल्स पर जिस ख़बर पर सबसे ज्यादा फोकस किया गया था, वो था मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) की अचानक हुई मौत।

Poonam Pandey

नई दिल्ली: कल यानी 2 फरवरी को सोशल मीडिया से लेकर हर एक न्यूज पेपर और न्यूज चैनल्स पर जिस ख़बर पर सबसे ज्यादा फोकस किया गया था, वो था मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) की अचानक हुई मौत। इस ख़बर के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर पूनम पांडे को लेकर बात की जाने लगी थी।

आम लोगों से लेकर बॉलीवुड के कई स्टार्स इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे थे कि अचानक पूनम पांडे (Poonam Pandey) के साथ ऐसा कैसे हो सकता है। पूनम पांडे की मौत की ख़बर उन्हीं के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर दी गई थी। कल तक उनके निधन पर कई सवाल खड़े किए जा रहे थे। कोई इसे एक्ट्रेस का उकाउंट हैक हो गया है ये बोल रहा था, तो कोई इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहा था, तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जो इस बात को सच मान चुके थे कि पूनम पांडे अब इस दुनिया में नहीं रही हैं।

Poonam Pandey

लेकिन आज इस मौत की ख़बर को खुद पूनम पांडे (Poonam Pandey)  ने साफ-साफ कर दिया है। आज यानी 3 फरवरी को को पूनम पांडे ने खुद इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि वह जिंदा हैं। अपनी मौत की झूठी ख़बर खुद पूनम पांडे ने इंस्टाग्राम पर शेयर की और पब्लिसिटी बटोरने की कोशिश की है। इस तरह की झूठी ख़बर देने के बाद अब सोशल मीडिया पर लोगों गुस्सा फूट पड़ा है।

Poonam Pandey

ऐसे में अब ये जानना जरूरी हो गया है कि क्या पूनम पांडे पर फेक ख़बर फैलाने को लेकर कोई कानूनी कार्रवाई हो सकती है या नहीं। आपको बता दें, इस तरह की झूठी ख़बर फैलाने के मामले में जेल हो सकती है। इसके साथ ही जुर्माना भी लगाया जा सकता है। IT एक्ट- 2000 की धारा 67 के तहत अगर कोई पहली बार सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने का दोषी पाया जाता है, तो उसे तीन साल की जेल हो सकती है। साथ ही 5 लाख रुपए तक का जुर्माना भी देना पड़ सकता है। अगर यही अपराध दोहराया तो दोषी को 5 साल की जेल और 10 लाख रुपए तक का जुर्माना देना पड़ सकता है।

अपनी मौत को झूठा बताते हुए पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, मैं माफी चाहती हूं। मैं उन लोगों से माफी मांगती हूं, जिनका मैंने दिल दुखाया। मेरा इरादा सबको आश्चर्यचकित करने का था, क्योंकि मैं चाहती थी कि सर्वाइकल कैंसर पर चर्चा हो, जिस पर हम ज्यादा बात नहीं करते हैं।

ये भी पढ़ें :- Salman Khan के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में SKF ने जारी किया अलर्ट

हां मैंने अपनी मौत की झूठी ख़बर फैलाई। अचानक हम सब सर्वाइकल कैंसर पर बात करने लगे। ये ऐसी बीमारी है, जो चुपचाप आपकी जिंदगी छीन लेती है। इस बीमारी पर ज्यादा बात करने की जरूरत है। मुझे गर्व है कि मेरी मौत की ख़बर की वजह से इस बीमारी को सब जानने लगे हैं।

 

Exit mobile version