गंगा में बहा देंगे अपने मेडल, पहलवानो ने किया ऐलान, इंडिया गेट पर करेंगे आमरण अनशन

गंगा में बहाएंगे पहलवान अपने मेडल

पहलवानों का प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा अब ऐसे में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों का बड़ा एलान सामने आया है। आपको बता दें की पहलवानों ने बड़ा एलान किया है कि आज अपने मेडल को गंगा में बहा देंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श फोगाट और साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा है कि वह अपने इन मेडलो को गंगा में बहाने जा रहे है। अपनी बात में पहलवानों ने कहा है कि आंदोलन के दौरान प्रधानमंत्री ने एक बार भी पहलवानों की सुध नहीं ली।

 

ट्वीट कर दी जानकारी

आपको बता दें की विनेश फोगाट ने ट्विटर पर एक पत्र शेयर किया है जिसमें इस बात का जिक्र करते हुए उनका कहना है कि हमारे साथ 28 मई को जो हुआ वो आप सबने देखा. हम महिला पहलवान ऐसा महसूस कर रही हैं जैसे इस देश में हमारा कुछ बचा ही नहीं है। अपनी बात में उन्होने आगे कहा की हमें वो पल याद आ रहे हैं, जब हमने ओलंपिक, वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीते थे. अब लग रहा है कि ये मेडल क्यों जीते थे। इतनी बात लिखते ही उन्होंने कहा की अब हमें ये मेडल नहीं चाहिए हम इन मेडल को बहाने के लिए जा रहे है।

पहलवान करेंगे आमरण अनशन

आपको बता दें की पहलवानो ने आमरण अनशन करने का ऐलान किया है। अपनी बात को सामने रखते हुए उन्होने लिखा की इन मेडल के गंगा में बह जाने के बाद हमारे जीने का कोई मतलब नहीं रह जाएगा. इसलिए हम इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे। इंडिया गेट शहीदों की जगह है। जिन शहीदों ने हमारे देश के लिए अपनी देह का त्याग किया है। हम उनके जितने पवित्र तो नहीं लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते वक्त हमारी भावना भी उन सैनिकों जैसी ही थी।

 

Exit mobile version