महिला ने बस में छेड़छाड़ का लगाया आरोप, आरोपी ने बस रुकवा कर की जबरदस्त पिटाई

बागपत से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही हैं, बता दें की एक महिला ने बस में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया हैं। महिला का कहना हैं की एक युवक ने उसके साथ बस में छेड़छाड़ की और जब उसके पति ने आरोपी का विरोध किया तो आरोपी ने टटीरी कस्बे में बस रुकवा कर उनकी जबरदस्त पिटाई की। आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर महिला अपने पति और अन्य परिजनों के साथ थाने पहुंची और पुलिस से शिकायत करते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई ।लेकिन अभी तक पुलिस ने पूरे मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया है

घटना मेरठ से बागपत तक चलने वाली बस में बीते कल सामने आई है। महिला ने बताया कि वह अपने परिजनों के साथ अस्पताल से वापस आ रही थी ।बस में सवार एक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की। महिला ने और उसके पति ने उसे काफी समझा बुझाया लेकिन युवक ने दबंगई दिखाते हुए टटीरी कस्बे में अपने अन्य साथियों को बुला लिया और बस रुकवाकर बस में ही महिला और उसके पति की थप्पड़ और लात घुसो से जोरदार पिटाई की गई ।छेड़छाड़ और पिटाई से आहत महिला अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची और शहर कोतवाली पुलिस से मामले की शिकायत करते हुए पूरी जानकारी दी ।लेकिन अभी तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है, और ना ही कोई गिरफ्तारी हो पाई है। महिला शहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है जो मेरठ के एक अस्पताल से वापस लौट रही थी तो उसके साथ यह घटना सामने आई है।

Exit mobile version