लखनऊ। यूपी विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. 7 अगस्त को शुरु हुए मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. विधानसभा के बाहर एक महिला ने आत्मदाह करने की कोशिश की है. राहत की बात यह रही कि पुलिस की मुस्तैदी की वजह से महिला की जान बचा ली गई है. अब इसकी जांच की जा रही है.
पुलिस के पकड़के ही चिल्लाने लगी महिला
राजधानी लखनऊ में विधानसभा के बाहर एक महिला ने आत्मदाह करने की प्रयास की है. वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मौके रहते महिला के हाथ को पकड़ लिया इस दौरान वो जोर-जोर से चिल्ला रही थी.
बागपत जिले की रहने वाली है महिला
बता दें कि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. शुरुआती जांच में पता चला है कि आत्मदाह का प्रयास करने वाली महिला यूपी के बागपत जिले की रहने वाली है. वो विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सदन के बाद खुद को आग लगाने की कोशिश कर रही थी. पुलिस ने मुश्तैदी दिखाते हुए महिला को समय रहते बचा लिया.
किसी को भी नहीं दिया जा रहा मिलने
अब पुलिस जांच में जुट गई है. पता लगाया जा रहा है कि महिला विधानसभा के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश क्यों कर रही थी. शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला यूपी के बागपत जिले की रहने वाली है. अभी किसी भी शख्स या मीडियाकर्मी को महिला से मिलने नहीं दिया जा रहा है.








