Hyderabad: 100 से ज्यादा युवकों ने घर में घुसकर किया वैशाली का अपहरण, मां ने जताया बेटी के सिरफिरे आशिक पर शक

तेलंगाना के आदिबातला से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बता दें रंगारेड्डी जिले में एक लड़की को घस से जबरन उठाने का मामला सामने आया है। आदिभटला पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को आरोपियों के एक गुट ने घर में घुसकर एक महिला का अपहरण कर लिया। पुलिस ने बताया कि लाठी डंडो से लैस युवक घर में घुसे और महिला को जबरन ले गए।

क्या है पूरा मामला

इस दौरान जमकर घर में तोड़फाड़ भी की गई। उन्होंने कहा, हमलावरों को जब रोकने के लिए घरवाले, रिश्तेदार और पड़ोसी सामने आए तो उन पर भी हमला किया गया। सीसीटीवी फोटेज के मुताबिक, गिरोह ने कुछ खड़ी गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। महिला की मां ने आरोप लगाया कि करीब 50 लोग पहली मंजिल पर गए और फिर उसकी बेटी वैशाली को जबरन उठा ले गए।

उन्होनें पुलिस में जानकारी दी कि उनको शक है कि उनकी बेटी को उसी ने उठाया है जिसने कुछ दिन पहले उसको प्रपोज किया था। उसने आगे आरोप लगाया कि पुलिस ने समय पर जवाब नहीं दिया। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। पुलिस ने कहा कि आरोपियो को पकड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है।

Exit mobile version