भोलेनाथ की भक्ति में लीन हुई महिलाएं ,शिवलींग संग लिए सात फेरे

सावन आने में अब ज्यादा समय नहीं रहा ,शिवपुराण के अनुसार सावन का महिना बेहद खास माना जाता है। इन दिनों सभी भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर भोलेनाथ के प्रसन्न करते है। ऐसे में एक अद्भुत  सी सरंचना राजस्थान से सामने आई जहां 400 युवितीयों ने महादेव संग सात फेरे लेकर लिए है।

शिव को समर्पित

राजस्थान में सिरोही जिले के डायमंड ह़ॉल में ब्रह्मकुमारीज संस्थान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें देश भर से आई 400 से अधिक  महिलाओं ने शिव को साक्षी मानकर शिवलींग के साथ सात फेरे लिए और अपना आप को भोलेनाथ के चरणों में समर्पित कर दिया । ये महिलाएं अपना पूरा जीवन परमात्मा की आराधना में व्यतीत करेंगी ।

पढ़ी -लिखी है 400 महिलाएं

आपको बते दें कि ,देश भर से आई सभी महिलाएं पूर्ण रूप से शिक्षित हैं । सभी ने हायर एजुकेंशन के साथ सभी नें पोस्ट ग्रेजएशन किया हुआ है।किसी ने एसए,एमफिल ,एमभीएड,बीएड करके उच्चे पदो पर है, कोई सीए तो कोई एचआर मैनेजर है। कितनी महिलाओं ने अपना लाखों के पैकज छोड़कर भगवान शिव के आराधना व संयम का पथ ले लिया है ।

जोरो –शोरो से की पूजा

महादेव को जीवन  समर्पित करने वाली महिलाओं ने इस कार्यक्रम को बड़े ही धूमधाम और गाजे-बाजे के साथ ,भगवान शिव को साक्षी मानकर शिवलींग को जयमाला पहेनाकर सात फेरे लिए।

Exit mobile version