काम के तनाव से कर्मचारियों के Mental Health पर बुरा प्रभाव, जानिए वजह

काम के कारण तनाव से कर्मचारियों के मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है और उनकी काम करने की क्षमता कम होती जाती है। रिपोर्ट में लोगों ने बताया कि तनाव की वजह से बैचेनी और डिप्रेशन तक की नौबत आ जाती है।

सर्वे के अनुसार

HR Solutions Provider Genius Consultants ने एक सर्वे कंडक्ट किया था जो 5 सितंबर से 15 अक्टूबर 2022 के बीच में हुआ था। सर्वे की रिपोर्ट में यह पाया गया की 77 प्रतिशत कैंडिडेट्स ने यह माना है, काम की वजह से तनाव से एंग्जायटी और डिप्रेशन के लक्षण दिख सकते हैं, दूसरी तरफ 14 प्रतिशत लोगों की तरफ से कोई राय नहीं आई है और 9 प्रतिशत लोगों ने इस बात पर पूरी तरह से इनकार कर दिया।

इन क्षेत्रों में सर्वे


5 सितंबर से लकर 15 अक्टूबर 2022 तक के सर्वे में कई सेक्टर जैसे बैंकिंग और वित्त, शिक्षा, एफएमसीजी, आतिथ्य, आईटीईएस, एचआर, इंजीनियरिंग, आईटी और बीपीओ के कर्मचारियों से बात की गई।

Exit mobile version