Wrestler Protest: भारतीय किसान यूनियन के नेता पहलवानों के समर्थन में 9 जून को जंतर मंतर पर कार्यक्रम करने वाले थे। जिसे लेकर अब बड़ी खबर सामने आई है, जहां भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने आयोजित किया जाने वाला कार्यक्रम को रद्द कर दिया है।
क्यों किया रद्द?
कार्यक्रम रद्द करने को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि इस बार में अभी इनकी बातचीत सरकार से और गृहमंत्री से चल रही है। इन्हीं के कहने पर 9 जून को जंतर-मंतर पर होने वाला प्रदर्शन स्थगित किया गया है। आगे जाकर पहलवान जो तारीख देंगे हम उनका समर्थन जरुर करेंगे।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
महिला पहलवानों द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण के ऊपर यौन शोषण का आरोप लगाया गया है। इसे लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम जांच कर रही है। इसी सिलसिले में रविवार रात को टीम बृजभूषण शरण के गौंडा स्थिति पैतृक निवास विश्नोहरपुर पहुंची हुई थी। पुलिस ने 12 लोगों के बयान दर्ज किए। इनमें सासंद के परिजन, करीबी, सुरक्षाकर्मी का नाम शामिल है। आपको बता दें, महिला पहलवान लगातार बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।







