Wrestlers Protest: पुलिस और पहलवानों के बीच झड़प, बैरिकेड के पास सभी प्रदर्शनकारियों को रोका गया

आज यानी 28 मई के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया। जिसके साथ ही नए संसद भवन की ओर कूच की घोषणा करने वालों पहलवानों के मार्च से पहले शनिवार शाम से ही राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए थे। इसी कड़ी में एक महीने से ज्यादा जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने नई संसद के सामने एक ‘महिला महापंचायत’ करने की घोषणा की थी। आपको बता दें प्रदर्शनकारी, यौन उत्पीड़न करने के आरोपों को लेकर बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की लगातार मांग कर रहे हैं।

पहलवानों और प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोका

दिल्ली पुलिस और पहलवानों के बीच तनातनी नजर आई। महिला महापंचायत के लिए जंतर-मंतर से नए संसद भवन की ओर कूच कर रहे पहलवानों को पुलिस ने रोका। इसके साथ ही कुछ पहलवानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जंतर मंतर पर दिल्ली पुलिस और पहलवानों के बीच झड़प ने सबको चौंका दिया। दिल्ली पुलिस ने पहलवान और उनके समर्थकों को डिटेन करना शुरू किया।

Exit mobile version